बाड़मेर. जिले के रामसर थाना इलाके में सेलाऊ गांव मे नाड़ी (तालाब) में नहाने गए 4 बच्चे पानी में डूब गए. घटना का पता चलते (Children drowned in barmer) ही गांव वाले बच्चों को पानी से निकालकर गागरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाए जहां चिकित्सकों ने तीन को मृत घोषित कर दिया. वहीं, एक बच्चे को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
ग्रामीण ने बताया कि एक-दो दिन पहले गांव में बारिश हुई थी, जिससे नाड़ी (तालाब) में पानी भर गया था. रविवार छुट्टी का दिन होने की वजह से 7-8 बच्चे नाड़ी में नहाने गए थे. उनमें से 4 बच्चे पानी में उतर गए और चिकनी मिट्टी होने के कारण डूबने लगे. उन्हें डूबता देख नाड़ी के बाहर खड़े बच्चों ने आस-पास के लोगों को सूचित किया.
मौके पर पहुंच कर चारों को पानी से बाहर निकालकर गागरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने तीन बच्चों को मृत घोषित कर दिया. वहीं, 10 वर्षीय मासूम को प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है. उन्होंने बताया कि मृतकों में बाड़मेर कांग्रेस जिलाध्यक्ष फतेह मोहम्मद का पोता भी शामिल है. तीनों मृतक एक ही परिवार के हैं.
इनकी हुई मौत : हादसे में कांग्रेस जिलाध्यक्ष फतेह मोहम्मद के 12 वर्षीय पोते शहीदुला पुत्र मुराद खान, सोहेल पुत्र शोबदार उम्र 12 वर्ष, आसिफ खान पुत्र हसन खान उम्र 11 वर्ष की मौत हो गई. जबकि 10 वर्षीय जावेद पुत्र शोबदार का बाड़मेर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.