ETV Bharat / state

बाड़मेर: ANM ट्रेनिंग सेंटर हॅास्टल में गार्ड और वार्डन भी नहीं, छात्राएं डर के माहौल में रहने को मजबूर - एएनएम ट्रेनिंग सेंटर बालोतरा

बालोतरा के एएनएम ट्रेनिंग सेंटर और हॉस्टल में रहनेवाली छात्राएं डर के माहौल में जी रही हैं. यहांं गार्ड और वार्डन नहीं होने की वजह से छात्राओं में असुरक्षा का भाव है. छात्राओं की मांग है, कि यहां वार्डन और गार्ड को नियुक्त किया जाए.

barmer news, बालोतरा न्यूज, ANM Training Center, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग
डर के माहौल में छात्राएं
author img

By

Published : Jan 5, 2020, 2:17 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर). शहर के निकटवर्ती जेरला रोड पर स्थित एएनएम ट्रेनिंग सेंटर और हॉस्टल आबादी से दूर बना हुआ है. इस 70 छात्राओं वाले हॅास्टल में नहीं वार्डन है, न गार्ड. वहीं हॅास्टल के चारों तरफ चारदीवारी भी नहीं है. जिससे यहां रहनेवाली छात्राएं असुरक्षा और डर के माहौल में जीने को मजबूर हैं.

डर के माहौल में छात्राएं

एएनएम ट्रेनिंग सेंटर और हॉस्टल का निर्माण चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जालोर की ओर से जेरला रोड पर मई 2017 महीने में शुरू किया गया था. उसके बाद 10 फरवरी 2018 को निर्माण कार्य पूर्ण कर भवन तैयार किए गए. जिसकी निर्माण कार्य के लिए अनुमानित कीमत करीब 2.50 करोड़ बताई गई लेकिन चारो ओर चारदीवारी नहीं होने से वहां रहने वाली 70 से अधिक छात्राओं में हरदम भय का अंदेशा बना हुआ नजर आ रहा है. ईटीवी भारत की टीम ने जब एएनएम ट्रेनिंग सेंटर व हॉस्टल का जायजा लिया तो पाया कि हॅास्टल और एएनएम सेंटर आबादी से बहुत ही दूर बना है. यहां नहीं कोई गार्ड है न ही वार्डन.

यह भी पढ़ें. बाड़मेर में मानवता शर्मसार, सीवरेज नाले में मिला भ्रूण

साथ ही हॅास्टल के चारो तरफ बबूल की झाड़ियां हैं और वहां चारदीवारी भी नहीं है. सुरक्षा व्यवस्था माकूल नहीं होने की वजह से छात्राओं को हमेशा अनहोनी का भय लगा रहता है. वहीं शहर से दूर होने के कारण यहां संसाधनों की कमी है. साथ ही छात्राओं का कहना है कि शाम के समय मनचले हॅास्टल के सामने आ जाते हैं और परेशान करते हैं. जिससे हमेशा डर लगा रहता है.

यह भी पढ़ें. बाड़मेरः पीएमओ बीएल मंसूरिया ने की प्रेस वार्ता, बच्चों की मृत्यु दर को लेकर पिछले 6 वर्षों के आंकड़े रखे सामने

छात्राओं की मांग है कि वे शहर से इतनी दूर अकेली रहती हैं. न वार्डन है न गार्ड. वहीं हॅास्टल के चारों तरफ झाड़ियां होने से छात्राएं डर के माहौल में जी रही हैं. छात्राओं की मांग है कि हॅास्टल के चारो तरफ चारदीवारी करवाई जाए. साथ ही वार्डन और गार्ड को नियुक्त किया जाए.

बालोतरा (बाड़मेर). शहर के निकटवर्ती जेरला रोड पर स्थित एएनएम ट्रेनिंग सेंटर और हॉस्टल आबादी से दूर बना हुआ है. इस 70 छात्राओं वाले हॅास्टल में नहीं वार्डन है, न गार्ड. वहीं हॅास्टल के चारों तरफ चारदीवारी भी नहीं है. जिससे यहां रहनेवाली छात्राएं असुरक्षा और डर के माहौल में जीने को मजबूर हैं.

डर के माहौल में छात्राएं

एएनएम ट्रेनिंग सेंटर और हॉस्टल का निर्माण चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जालोर की ओर से जेरला रोड पर मई 2017 महीने में शुरू किया गया था. उसके बाद 10 फरवरी 2018 को निर्माण कार्य पूर्ण कर भवन तैयार किए गए. जिसकी निर्माण कार्य के लिए अनुमानित कीमत करीब 2.50 करोड़ बताई गई लेकिन चारो ओर चारदीवारी नहीं होने से वहां रहने वाली 70 से अधिक छात्राओं में हरदम भय का अंदेशा बना हुआ नजर आ रहा है. ईटीवी भारत की टीम ने जब एएनएम ट्रेनिंग सेंटर व हॉस्टल का जायजा लिया तो पाया कि हॅास्टल और एएनएम सेंटर आबादी से बहुत ही दूर बना है. यहां नहीं कोई गार्ड है न ही वार्डन.

यह भी पढ़ें. बाड़मेर में मानवता शर्मसार, सीवरेज नाले में मिला भ्रूण

साथ ही हॅास्टल के चारो तरफ बबूल की झाड़ियां हैं और वहां चारदीवारी भी नहीं है. सुरक्षा व्यवस्था माकूल नहीं होने की वजह से छात्राओं को हमेशा अनहोनी का भय लगा रहता है. वहीं शहर से दूर होने के कारण यहां संसाधनों की कमी है. साथ ही छात्राओं का कहना है कि शाम के समय मनचले हॅास्टल के सामने आ जाते हैं और परेशान करते हैं. जिससे हमेशा डर लगा रहता है.

यह भी पढ़ें. बाड़मेरः पीएमओ बीएल मंसूरिया ने की प्रेस वार्ता, बच्चों की मृत्यु दर को लेकर पिछले 6 वर्षों के आंकड़े रखे सामने

छात्राओं की मांग है कि वे शहर से इतनी दूर अकेली रहती हैं. न वार्डन है न गार्ड. वहीं हॅास्टल के चारों तरफ झाड़ियां होने से छात्राएं डर के माहौल में जी रही हैं. छात्राओं की मांग है कि हॅास्टल के चारो तरफ चारदीवारी करवाई जाए. साथ ही वार्डन और गार्ड को नियुक्त किया जाए.

Intro:rj_bmr_narsing_chatraon_bhay_mahol_avbb_rjc10097


सुनसान इलाके जेरला रोड पर एएनएम ट्रेनिंग सेंटर व हॉस्टल की छात्राओं में बना भय का माहौल



बालोतरा- शहर के निकटवर्ती जेरला रोड में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से निर्मित एएनएम ट्रेनिंग सेंटर व हॉस्टल में छात्राओं में भय का माहौल बना हुआ है। साथ ही सुनसान एरिया में बने इस भवन में मूलभूत सुविधाओं के अभाव में छात्राओं को परेशानी का सामना भी करना पड़ता है। Body:बालोतरा शहर से एएनएम सेंटर करीब 4 किमी दूरी पर स्थित है। वहीं जहां पर सेंटर व हॉस्टल बना है वहां पर घनी आबादी भी नहीं है। सेंटर के पीछे झाड़ियां ही झाड़ियां नजर आती है। सुनसान जगह होने से छात्राओं को रात के समय भय भी लगता है। एएनएम ट्रेनिंग सेंटर व हॉस्टल का निर्माण चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जालोर की ओर से जेरला रोड पर मई 2017 माह में शुरू किया गया था। उसके बाद 10 फरवरी 2018 काे निर्माण कार्य पूर्ण कर भवन तैयार किए गए। जिसकी निर्माण कार्य के लिए अनुमानित कीमत करीब 2.50 करोड़ बताई गई लेकिन चारो ओर चारदीवारी नही होने से वँहा रहने वाली 70 से अधिक छात्राओं में हर दम भय का अंदेशा बना हुआ नजर आ रहा है। Conclusion:ईटीवी भारत की टीम ने जब एएनएम ट्रेनिंग सेंटर व हॉस्टल का जायजा लिया तो छात्राओं ने कहा कि कहि बार हमने इसको लेकर शिकायत भी की लेकिन हमारी किसी ने सुध नही ली है। नही की कोई गार्ड हमारी सुरक्षा के लिए लगवाया गया। होस्टल की वार्डन भी यंहा नही रहती है। शहर से करीब 4 किमी दूरी पर स्थित होने से छोटे-बड़े संसाधान को लेकर भी कठिनाई सहन करनी पड़ती है। जिससे हम सभज छात्राएं अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है। शाम के समय बड़ी सँख्या में बाइक सवार यंहा से गुजरने है जिससे डर बना रहता है। वही उन्होंने कहा कि शुरू होने के बाद एक बार भवन में जो दरारे आई थी उसको ठीक करवाया गया लेकिन एक बार फिर से भवनों के प्लास्टर में अब दरारें दिखाई दे रही है। जगह-जगह पर दरारें आने पर भी छात्राओं में भय सताने लगा है।


बाईट 1- गीता
बाईट 2- सुमन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.