बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले के शिव फलसून मार्ग पर मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो (The truck hit the car) गया. शिव फलसून मार्ग पर ट्रक और कार के बीच भीषण भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में एक सरकारी अध्यापक की मौत हो गई. ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची.
जिले के शिव थाने क्षेत्र के रतनुओं की ढाणी गांव स्थित हाईवे पर ट्रक और कार के बीच भीषण भिड़ंत हो गई. जिसके बाद आसपास के लोगों ने कार में सवार सरकारी अध्यापक को आनन-फानन में शिव अस्पताल में उपचार के लिए ले गए. जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना पर भियाड़ चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंची. दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया है. वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.
पढ़ें: ट्रक से टकराकर मर्सिडीज के परखच्चे उड़े, दाे लोगों की मौत
एएसआई हरिराम ने बताया कि भीयाड़ निवासी भीखदान बारहठ (40) पुत्र धनदान बारहठ कार में सवार होकर गांव से शिव अस्पताल की तरफ जा रहे थे. इस दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. इस हादसे में मोखाब कला गांव के सरकारी विद्यायल में कार्यरत अध्यापक की मौत हो गई. परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करके फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.