बाड़मेर. दुनिया भर में आज 7वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. ऐसे में भारत-पाक की सरहद पर तैनात देश के जवानों और उनके परिजनों ने भी उत्साह पूर्वक योग किया और कोरोना काल में रेगिस्तानी इलाके को हरा भरा करने के लिए जवानों ने बड़ी ही तादाद में पौधारोपण भी किया.
सरहदी जिले बाड़मेर में सीमा सुरक्षा बल के सेक्टर मुख्यालय परिसर में 142वीं वाहिनी के जवानों ने योग किया. जिसमें सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी, जवानों और उनके परिवारजन शामिल हुए. पतंजलि के योग गुरु दिलीप तिवाड़ी एवं दुर्गा तिवाड़ी ने योगासन करवाया. कमांडेंट राजपाल सिंह ने योग के फायदो के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि इसके माध्यम से सामंजस्य एवं शांति प्राप्त की जा सकती है. उन्हाेंने कहा कि योगाभ्यास प्रार्थना के मनोभाव के साथ करना चाहिए. ऐसा करने से अधिकाधिक लाभ होगा. उन्होंने कहा कि रेगिस्तान इलाके को हरा-भरा करने के लिए बीएसफ की ओर से आज बड़ी तादाद में पौधारोपण भी किया गया.
पढ़ें- International Yoga Day: शौक को बनाया जीवन का मूलमंत्र, एक झटके में छोड़ी सरकारी नौकरी
पतंजलि के योग गुरु दिलीप तिवाड़ी एंव उनकी साथी दुर्गा तिवाड़ी ने मंगलाचरण, सूक्ष्म व्यायाम, ताड़ासान, वृक्षासन, चक्रासन, अर्ध चक्रासन, वज्रासन, वक्रासन, कपालभांति, प्राणायाम, अनुलोम विलोम एवं ओम का उच्चारण किया. वहीं योग गुरु दिलीप तिवाड़ी ने बताया कि योग शरीर, मन और बुद्धि को जोड़ता है. आज योग मानवता को भी जोड़ रहा है. यह स्वस्थ शरीर, संतुलित मन एवं श्रेष्ठ विचारों का उपाय है. योग हमें हमारी आत्मा से जोड़ता है.
वहीं कार्यक्रम में पधारे योग गुरु दिलीप तिवाड़ी एवं दुर्गा तिवाड़ी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर विभिन्न योगासनों के लाभ एवं हानि के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम के अंत में उपस्थित कार्मिकों ने योग और शांति पाठ के साथ शांति एवं भाईचारे के साथ सबकी खुशहाली के लिए सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया का संकल्प लिया. वहीं सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने योगा के बाद बीएसएफ सेक्टर मुख्यालय परिसर में पौधारोपण किया. इस दौरान उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों ने कनेर, क्रंजा, पीपल, नीम, सदाबहार, जामुन, हरड़ व आंवले सहित सैकड़ों पौधे रोपे गए.