बायतु (बाड़मेर). बायतु उपखण्ड के बायतु चिमनजी बाजार में एक युवक कोरोना संदिग्ध पाया गया. युवक को जांच के लिए राजकीय अस्पताल लाया गया, जहां जांच के बाद संदिग्ध हालात को देखते हुए बाड़मेर रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार संदिग्ध युवक के पड़ोसियों ने बायतु उपखण्ड अधिकारी को शिकायत दी थी कि पास में रह रहा UP निवासी युवक शादी समारोह में यूपी गया हुआ था, जो 18 मार्च को लौटा है. उसके बाद वो बीमार है और वो एक निजी अस्पताल में इलाज करवा रहा है. फिर भी वो ठीक नहीं हुआ. उपखण्ड अधिकारी विवेक व्यास के निर्देश पर संदिग्ध मरीज को बायतु CHC लाया गया और संदिग्ध स्थिति में उसको 104 सेवा से बाड़मेर रेफर किया गया.
पढ़ें- सांगोद में नहीं दिखा लॉकडाउन का असर, पुलिस प्रशासन ने दिखाई सख्ती
बायतु CHC के डॉ. रतनाराम चौधरी ने बताया कि जांच के बाद मरीज को संदिग्ध स्थिति में उसको खांसी व निमोनिया की भी शिकायत है. संदिग्ध स्थिति को देखते हुए CMO के निर्देश अनुसार बाड़मेर रेफर किया गया है.