बाड़मेर. राजस्थान में फिलहाल विधानसभा सत्र चल रहा है. जयपुर से बाड़मेर लौटे विधायक मेवाराम जैन ने खास बातचीत में बताया, कि विधानसभा में 20 तारीख को बजट पेश होगा. बाड़मेर के जो मुख्य मुद्दे हैं, चाहे बिजली,शिक्षा,पानी, चिकित्सा, या किसानों के साथ ही बाड़मेर नगर परिषद में नियमन की बात हो, इन सब मुद्दों को लेकर विधानसभा में प्रश्न लगाए हैं.
उन्होंने कहा, कि मेडिकल कॉलेज के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाड़मेर हॉस्पिटल को 300 बेड की जगह 500 बेड करने की घोषणा की थी. मुझे उम्मीद है, कि इस बजट में बाड़मेर का अस्पताल 300 की जगह 500 बेड का होगा और इस मुद्दे को उठाया भी जाएगा.
यह भी पढे़ं- स्पेशल: चूरू की 6 साल की 'हेतल' का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज
बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा, कि बाड़मेर के लोगों को इलाज के लिए कहीं बाहर ना जाना पड़े. इसके लिए सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बाड़मेर में बनाने का प्रयास किया जा रहा है. बाड़मेर मेडिकल कॉलेज के पास 100 बीघा जमीन सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के लिए आवंटन की प्रक्रिया भी जल्द की जाएगी.
बाड़मेर अस्पताल में एमआरआई जांच हो, इसके साथ ही विशेषज्ञ डॉक्टर भी बाड़मेर के अस्पताल में हों. मूलभूत सुविधाओं को लेकर चर्चा की जाएगी.