बाड़मेर. जिले में एक नाबालिग बच्ची ने टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली. आरोप है कि नाबालिग बच्ची के साथ एक युवक ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इस घटना के बाद से ही युवक उसे लगातार परेशान कर रहा था. जिससे आहत होकर नाबालिक ने घर के पास बने टांके में कूदकर आत्महत्या कर (Suicide case of Minor girl in Barmer) ली.
घटना की जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. परिजनों ने एक युवक पर नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म करने और उसे लगातार ब्लैकमेल कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
महिला थानाधिकारी राम प्रताप सिंह ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र में बीती रात को एक नाबालिग ने टांके में कूदकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. परिजनों ने एक युवक पर दुष्कर्म और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. कथित तौर पर इसी के चलते नाबालिग ने आत्महत्या की है.