बाड़मेर. जिल के एमबीसी कन्या महाविद्यालय में शनिवार को छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन और शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. कार्यालय का उद्घाटन छात्रसंघ के पदाधिकारियों के अभिभावकों ने फीता काटकर विधिवत रूप से किया. जिसके बाद कॉलेज के सेमिनार हॉल में छात्र संघ के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. जिसमें कॉलेज प्राचार्य डॉ. हुकमाराम सुथार ने छात्रसंघ पदाधिकारियों को कॉलेज की गौरवमय परंपराओं को सतत आगे बढ़ाने संबंधित शपथ ग्रहण करवाई और प्रमाण पत्र भी प्रदान किए.
वहीं समारोह को संबोधित करते हुए कॉलेज प्राचार्य डॉ. राम सुथार ने कहा कि इस वर्ष 6 छात्राओं का चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ और दो छात्राओं ने पूर्व गणतंत्र दिवस परेड में भी शिरकत कर चुकी हैं. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि समाजसेवी डॉ. हरीश जांगिड़ ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि कॉलेज का समय यूं तो सभी के लिए यादगार होता है. मगर कामयाबी उसी के हिस्से में आती है, जो इस अवसर का लाभ उठाते हुए लक्ष्य तय कर उसके लिए निरंतर प्रयास करता है.
पढ़ें- अलवर: 4 हजार की रिश्वत लेते हुए हेड कांस्टेबल को ACB ने किया गिरफ्तार
वहीं डॉ.जांगिड़ ने कहा कि जरूरी यह है कि हम अवलोकन के जरिए तय करें कि भविष्य में हम किस तरह की भूमिका अदा कर देश हित में अपना योगदान कर सकते हैं. छात्रसंघ पदाधिकारियों में छात्रसंघ अध्यक्ष स्वरूपी सुथार ने कहा कि वे छात्रों की समस्याओं के लिए महाविद्यालय प्रशासन से तालमेल के साथ निस्तारण के लिए प्रयास करती रहेगी. उपाध्यक्ष जया शर्मा ने छात्राओं के लिए शैक्षणिक भ्रमण दक्षता संवर्धन थियेटर वर्कशॉप और भोर 2020 का सफल आयोजन यूनियन का लक्ष्य बताया. वहीं महासचिव अमीषा भाटी ने छात्राओं से कहा कि कॉलेज में होने वाली छात्रहित में होने वाली हर गतिविधियों में शामिल होकर अपना योगदान देने की बात कही. महासचिव संतोष चौधरी ने कॉलेज स्टाफ और छात्रों के सहयोग के लिए आभार जताया.
कार्यक्रम में विरधाराम दर्शन शर्मा, वेद प्रकाश शर्मा, डालूराम चौधरी, पुरुषोत्तम भाटी, सहायक आचार्य गणेश कुमार, मांगीलाल जैन, दया लाल सांखला, गायत्री तवर, घनश्याम बिठू, सूरज प्रकाश, पूराराम जाखड़, सरिता लीलड, गणपत सिंह राजपुरोहित ,सांस्कृतिक छात्रसंघ क्रीडा सचिव लता जांगिड़, अंजू बानो, वित्त सचिव सीमा जांगिड़ और साहित्य सचिव सान्या राठौड़ समेत छात्रसंघ पदाधिकारियों के अभिभावकों ने कार्यक्रम में शिरकत की. वहीं कार्यक्रम में विशेष सहयोग करने वाली प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया.