बालोतरा (बाड़मेर). कोटा से आने वाले विद्यार्थियों की बाड़मेर जिले में प्रवेश से पहले डोली चेक पोस्ट पर चिकित्सकीय जांच की जाएगी. मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने शुक्रवार को डोली चेक पोस्ट पहुंचकर कोटा से आने वाले विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने विभागीय अधिकारियों को एम्बुलेंस और अन्य चिकित्सकीय इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी चौधरी ने डोली टोल नाका चौक पोस्ट का निरीक्षण करने के साथ चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मचारियो, पुलिस के जवानों की हौसला अफजाई की. इसके बाद उन्होंने सीएचसी कल्याणपुर में बीसीएमओ बालोतरा और कल्याणपुर के चिकित्सकों की बैठक लेकर कोरोना की रोकथाम के निर्देश दिए. साथ ही डोर टू डोर सर्वे के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए.
इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी ने डेडिकेटेड क्वारेंटाईन सेंटर कल्याणपुर का भी निरीक्षण किया. इस दौरान सेंटर मे भर्ती 9 व्यक्तियाें के लिए साफ सफाई, खाने पीने की व्यवस्था, मास्क लगाने के निर्देश दिए गए. सीएचसी प्रभारी कल्याणपुर को निर्देश दिए कि प्रसूताओं को समुचित चिकित्सा सुविधा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रदान करे.