बाड़मेर. कोविड-19 जैसी संक्रमित बीमारी से निपटने के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखना अति आवश्यक है. ऐसे में बाड़मेर के सबसे पुराने सब्जी मंडी में प्रशासन को दुकानों में सामाजिक दूरी यानी सोशल डिस्टेंस नहीं देखने पर प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए उन दुकानदारों की दुकानें बंद करवाई और सख्त हिदायत दी.
वहीं पुलिस ने कहा कि सभी दुकानदार अपनी दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें और मास्क लगाकर रहें. साथ ही बिना मास्क आने वाले ग्राहकों को सब्जी की बिक्री नहीं करने की हिदायत दी है.
उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र ने बताया कि बाड़मेर सदर बाजार स्थित सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं की जा रही थी. जिसके चलते उन दुकानदारों की दुकानें बंद करवाई गई और उन्हें सख्त निर्देश दिए गए हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें. तभी उन्हें दुकान खोलने की इजाजत दी जा सकती है. इसके साथ ही दुकानदार को मास्क लगाना अनिवार्य है और बिना मास्क के आने वाले ग्राहकों को सब्जी नहीं बेचने की हिदायत दी गई हैं.
पढ़ेंः महाघोटाला: उपभोक्ताओं की आईडी हैक कर 21 जिलों के 137 परिवारों के डकार गए गेहूं, FIR दर्ज
उन्होंने कहा कि यदि कोई दुकानदार मास्क नहीं लगाता है तो उसकी दुकान सीज कर दी जाएगी. इसके साथ ही दुकानदारों को अपनी दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी खास ख्याल रखना होगा. अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.