बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले के बालोतरा थाना इलाके में सोमवार को पुलिस ने स्पा सेंटर पर कार्रवाई (Police Action on Spa Center In Barmer) करते हुए 2 लड़कियों सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. खास बात यह रही कि कार्रवाई की सूचना पहले ही संचालक के पास पहुंच गई थी.
बोगस ग्राहक भेजकर की सूचना की तस्दीकः पुलिस के मुताबिक बालोतरा के उप अधीक्षक धन फूल मीणा को सूचना मिली कि स्पा सेंटर पर वेश्यावृत्ति का काम (prostitution racket in Barmer) करवाया जाता है. जिसके बाद में उप अधीक्षक ने बोगस ग्राहक भेजा. जब सूचना की तस्दीक हो गई तब उप अधीक्षक ने स्पा सेंटर पर छापा मारते हुए दो लड़कियों सहित दो लड़कों को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन इसी दौरान स्पा सेंटर के संचालक ने उप अधीक्षक को फोन पर किसी से बातचीत करवाई और इस बात पर उप अधीक्षक गुस्सा हो गए कि हमारी सूचना लीक कैसे हो गई?.
स्पा सेंटर की आड़ में वेश्यावृत्तिः उप अधीक्षक धनफूल मीणा के अनुसार स्पा सेंटर की आड़ में वेश्यावृत्ति करवाई जा रही थी. कार्रवाई करते हुए 2 लड़कियों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. एक लड़की दिल्ली की रहने वाली है तो दूसरी जोधपुर के रहने वाली है. पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि सूचना लीक होने के मामले में कार्रवाई की जाएगी.