ETV Bharat / state

इंसानियत शर्मसार: बुजुर्ग मां को अस्पताल में भर्ती करवाकर लावारिस छोड़ गया बेटा, 12 घंटे बाद मौत - Barmer News

कोरोना महामारी ने लोगों की संवेदनाएं खत्म कर दी हैं. रविवार देर शाम बाड़मेर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक बेटा अपनी मां को अस्पताल में भर्ती करवाकर लावारिस हालत में छोड़कर चला गया. वहीं, मेडिकल स्टाफ ने जब फोन किया तो बेटे ने अपनी मां को पहचानने से इनकार कर दिया. पढ़ें पूरी खबर...

Son left mother in hospital,  Barmer Medical College Hospital
बुजुर्ग मां को अस्पताल में भर्ती करवाकर लावारिस छोड़ गया बेटा
author img

By

Published : May 17, 2021, 7:54 PM IST

बाड़मेर. प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. कोरोना महामारी ने लोगों की संवेदनाएं खत्म कर दी हैं. अपने ही परिवार के सदस्यों के साथ लोग अमानवीयता दिखा रहे हैं. ऐसी ही एक घटना बाड़मेर जिले से सामने आया है, जिसमें 80 साल की बुजुर्ग मां को बेटे ने कोरोना संक्रमित होने की आशंका के कारण अस्पताल में लावारिस छोड़कर चला गया. अस्पताल में करीब 12 घंटे बाद बुजुर्ग महिला की मौत हो गई.

बुजुर्ग मां को अस्पताल में भर्ती करवाकर लावारिस छोड़ गया बेटा

पढ़ें- इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष के बीच पुष्कर में अलर्ट, सुरक्षा घेरे में इजराइलियों का धर्मस्थल खबाद हाउस

जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम 80 साल की बुजुर्ग महिला को उसका बेटा कोरोना संक्रमित होने की आशंका के चलते आपातकालीन वार्ड में छोड़कर चला गया. इतना ही नहीं जब मेडिकल स्टाफ ने बेटे को फोन कर पूछा तो उसने अपनी ही मां को पहचानने से इनकार कर दिया. वहीं, करीब 5 घंटे बाद बुजुर्ग महिला के दामाद ने अस्पताल पहुंचकर उसकी सुध ली, लेकिन 12 घंटे में ही बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया.

दरअसल, रविवार देर शाम बाड़मेर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आपातकालीन वार्ड से वार्ड बॉय महिला को एडमिट करवाने ट्रॉली पर ले आए. इसके बाद नर्सिंग कर्मचारी और चिकित्सकों ने महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे उपचार देकर उसे गंभीर स्थिति से बचाया. अस्पताल के स्टाफ ने महिला के परिजन को फोन लगाया, लेकिन बेटे मे अपनी ही मां को पहचानने से इनकार कर दिया. बुजुर्ग महिला ने सोमवार को दम तोड़ दिया. बुजुर्ग महिला के मौत की जानकारी उसके बेटे को दी गई तो बेटा मौत के बाद अस्पताल पहुंचा.

बाड़मेर. प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. कोरोना महामारी ने लोगों की संवेदनाएं खत्म कर दी हैं. अपने ही परिवार के सदस्यों के साथ लोग अमानवीयता दिखा रहे हैं. ऐसी ही एक घटना बाड़मेर जिले से सामने आया है, जिसमें 80 साल की बुजुर्ग मां को बेटे ने कोरोना संक्रमित होने की आशंका के कारण अस्पताल में लावारिस छोड़कर चला गया. अस्पताल में करीब 12 घंटे बाद बुजुर्ग महिला की मौत हो गई.

बुजुर्ग मां को अस्पताल में भर्ती करवाकर लावारिस छोड़ गया बेटा

पढ़ें- इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष के बीच पुष्कर में अलर्ट, सुरक्षा घेरे में इजराइलियों का धर्मस्थल खबाद हाउस

जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम 80 साल की बुजुर्ग महिला को उसका बेटा कोरोना संक्रमित होने की आशंका के चलते आपातकालीन वार्ड में छोड़कर चला गया. इतना ही नहीं जब मेडिकल स्टाफ ने बेटे को फोन कर पूछा तो उसने अपनी ही मां को पहचानने से इनकार कर दिया. वहीं, करीब 5 घंटे बाद बुजुर्ग महिला के दामाद ने अस्पताल पहुंचकर उसकी सुध ली, लेकिन 12 घंटे में ही बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया.

दरअसल, रविवार देर शाम बाड़मेर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आपातकालीन वार्ड से वार्ड बॉय महिला को एडमिट करवाने ट्रॉली पर ले आए. इसके बाद नर्सिंग कर्मचारी और चिकित्सकों ने महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे उपचार देकर उसे गंभीर स्थिति से बचाया. अस्पताल के स्टाफ ने महिला के परिजन को फोन लगाया, लेकिन बेटे मे अपनी ही मां को पहचानने से इनकार कर दिया. बुजुर्ग महिला ने सोमवार को दम तोड़ दिया. बुजुर्ग महिला के मौत की जानकारी उसके बेटे को दी गई तो बेटा मौत के बाद अस्पताल पहुंचा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.