बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. गिड़ा थाना इलाके में एक पिता पर अपनी 18 वर्षीय बेटी को बेचने का आरोप लगा है. यह आरोप खुद उस बेटी ने लगाए हैं. शुक्रवार को अपने मामा के साथ बाड़मेर जिला मुख्यालय पहुंची पीड़िता ने एएसपी को ज्ञापन सौंपकर बताया कि जब वह छोटी थी तब जलाकर उसकी मां की हत्या कर दी गई थी. उस दौरान उनके अंतिम संस्कार के दौरान खर्च हुए पैसों की वसूली को लेकर मेरे पिता और मेरे ताऊ मुझे लोगों को बेच रहे हैं. मैंने इसका विरोध किया तो मेरे पिता ने मेरे साथ मारपीट की और घर में बंधक बनाया.
पीड़िता ने बताया कि गुरुवार यानी 26 फरवरी को कुछ लोग आए और मुझे देखकर जबरन ले जाने लगे. जिसकी जानकारी मुझे होने पर मैं मौका देकर वहां से भाग निकली और अपने ननिहाल चली गई और सारी बात बताई. ऐसे में आज यानी शुक्रवार को अपने मामा के साथ एसपी ऑफिस आई हूं और ज्ञापन सौंपकर पिता सहित नामजद लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने और मुझे सुरक्षा दिलाने की मांग की है.
उसने आगे बताया कि पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है. वहीं, इस पूरे मामले को लेकर एएसपी नरपत सिंह ने बताया कि बच्ची अपने मामा के साथ आज पेश हुई थी और उसने पिता और ताऊ पर कुछ तथ्यों का उल्लेख किया है. उन तथ्यों की हम जांच करवाएंगे. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच को लेकर गिड़ा थाना अधिकारी को लिखा है. जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.