ETV Bharat / state

बचा लो साहब ! मां के अंतिम संस्कार में खर्च हुए रुपयों की वसूली के लिए मेरे पिता और ताऊ मुझे बेचना चाहते हैं... - daughter in barmer rajasthan

राजस्थान के बाड़मेर जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां एक पिता पर बेटी को बेचने का आरोप लगा है. जब बेटी को इस बात की भनक लगी कि उसका पिता उसे बेच देगा, तब वह भागकर अपने ननिहाल चली गई और आज 26 फरवरी को अपने मामा के साथ बाड़मेर जिला मुख्यालय पहुंच कर एएसपी नरपत सिंह को ज्ञापन सौंपकर सुरक्षा की गुहार लगाई है.

serious allegations on father and uncle
रुपयों की वसूली
author img

By

Published : Feb 26, 2021, 8:46 PM IST

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. गिड़ा थाना इलाके में एक पिता पर अपनी 18 वर्षीय बेटी को बेचने का आरोप लगा है. यह आरोप खुद उस बेटी ने लगाए हैं. शुक्रवार को अपने मामा के साथ बाड़मेर जिला मुख्यालय पहुंची पीड़िता ने एएसपी को ज्ञापन सौंपकर बताया कि जब वह छोटी थी तब जलाकर उसकी मां की हत्या कर दी गई थी. उस दौरान उनके अंतिम संस्कार के दौरान खर्च हुए पैसों की वसूली को लेकर मेरे पिता और मेरे ताऊ मुझे लोगों को बेच रहे हैं. मैंने इसका विरोध किया तो मेरे पिता ने मेरे साथ मारपीट की और घर में बंधक बनाया.

पिता और ताऊ पर बेटी को बेचने का आरोप...

पीड़िता ने बताया कि गुरुवार यानी 26 फरवरी को कुछ लोग आए और मुझे देखकर जबरन ले जाने लगे. जिसकी जानकारी मुझे होने पर मैं मौका देकर वहां से भाग निकली और अपने ननिहाल चली गई और सारी बात बताई. ऐसे में आज यानी शुक्रवार को अपने मामा के साथ एसपी ऑफिस आई हूं और ज्ञापन सौंपकर पिता सहित नामजद लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने और मुझे सुरक्षा दिलाने की मांग की है.

पढ़ें : बाड़मेर : पूर्व क्रिकेटर 10 साल से जूझ रहा दुर्लभ बीमारी से...चौके-छक्के लगाने वाला क्रिकेटर चम्मच भी नहीं उठा पाता

उसने आगे बताया कि पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है. वहीं, इस पूरे मामले को लेकर एएसपी नरपत सिंह ने बताया कि बच्ची अपने मामा के साथ आज पेश हुई थी और उसने पिता और ताऊ पर कुछ तथ्यों का उल्लेख किया है. उन तथ्यों की हम जांच करवाएंगे. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच को लेकर गिड़ा थाना अधिकारी को लिखा है. जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. गिड़ा थाना इलाके में एक पिता पर अपनी 18 वर्षीय बेटी को बेचने का आरोप लगा है. यह आरोप खुद उस बेटी ने लगाए हैं. शुक्रवार को अपने मामा के साथ बाड़मेर जिला मुख्यालय पहुंची पीड़िता ने एएसपी को ज्ञापन सौंपकर बताया कि जब वह छोटी थी तब जलाकर उसकी मां की हत्या कर दी गई थी. उस दौरान उनके अंतिम संस्कार के दौरान खर्च हुए पैसों की वसूली को लेकर मेरे पिता और मेरे ताऊ मुझे लोगों को बेच रहे हैं. मैंने इसका विरोध किया तो मेरे पिता ने मेरे साथ मारपीट की और घर में बंधक बनाया.

पिता और ताऊ पर बेटी को बेचने का आरोप...

पीड़िता ने बताया कि गुरुवार यानी 26 फरवरी को कुछ लोग आए और मुझे देखकर जबरन ले जाने लगे. जिसकी जानकारी मुझे होने पर मैं मौका देकर वहां से भाग निकली और अपने ननिहाल चली गई और सारी बात बताई. ऐसे में आज यानी शुक्रवार को अपने मामा के साथ एसपी ऑफिस आई हूं और ज्ञापन सौंपकर पिता सहित नामजद लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने और मुझे सुरक्षा दिलाने की मांग की है.

पढ़ें : बाड़मेर : पूर्व क्रिकेटर 10 साल से जूझ रहा दुर्लभ बीमारी से...चौके-छक्के लगाने वाला क्रिकेटर चम्मच भी नहीं उठा पाता

उसने आगे बताया कि पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है. वहीं, इस पूरे मामले को लेकर एएसपी नरपत सिंह ने बताया कि बच्ची अपने मामा के साथ आज पेश हुई थी और उसने पिता और ताऊ पर कुछ तथ्यों का उल्लेख किया है. उन तथ्यों की हम जांच करवाएंगे. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच को लेकर गिड़ा थाना अधिकारी को लिखा है. जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.