बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर में बॉर्डर के पास गांव में शुक्रवार देर रात दो संदिग्धों को ग्रामीणों ने घेरकर पकड़ने की कोशिश की. लेकिन संदिग्ध बाइक छोड़कर फरार हो गए. इसके बाद इलाके में BSF और पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चला कर दोनों संदिग्धों को पांचला बॉर्डर के पास पकड़ा. दोनों पंजाब के बताए जा रहे हैं. सुरक्षा Qj खुफिया एजेंसियां दोनों से पूछताछ कर रही है.
पढ़ें- रोड पर साइड लेने को लेकर हुआ विवाद, 100 से अधिक ग्रामीणों ने बोला हमला... तीन को लगी गोली
पिछले कुछ समय से लगातार सीमा पार से हेरोइन आने का सिलसिला जारी है. जिसके बाद से बॉर्डर पर ग्रामीण, खुफिया और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई है. शुक्रवार को BSF और पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से 25 किलोमीटर एरिया में सर्च ऑपरेशन चलाकर पंजाब के दो तस्कर कमलजीत ओर अर्जुन कुमार को पकड़ा है.
टीम ने तस्करों के पास से मोटरसाइकिल, डोंगल सहित अन्य सामग्री भी बरामद की है. दोनों पंजाबी नजर आने के कारण ग्रामीणों को संदेह हो गया, जिसके बाद से ही ग्रामीणों ने उन्हें घेरने की कोशिश की. लेकिन दोनों मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गए. इसके बाद सुबह 3:30 बजे दोनों को सर्च ऑपरेशन करके पकड़ा गया है.
बता दें, 3 दिन पहले ही इसी इलाके से 22 किलो हेरोइन के साथ 4 तस्करों को पकड़ा था. वहीं, सुबह से ही दोनों पंजाबी तस्करों से विभिन्न सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां लगातार पूछताछ कर रही है. साथ ही उनके मोबाइलों को भी एजेंसियां खंगाल रही है.