बाड़मेर. जिले के एक शिक्षक पर स्कूल की छात्राओं के साथ आपत्तिजनक हरकत करने का सनसनीखेज मामला सामने आया (School teacher molest girls in school) है. इस मामले की उपखंड अधिकारी को गोपनीय शिकायत की गई है. शिकायत मिलने के बाद एसडीएम ने जांच के निर्देश दिए हैं.
जिले के गुडामालानी इलाके के एक सरकारी स्कूल में एक शिक्षक पर छात्राओं के साथ आपत्तिजनक हरकतें करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इसकी शिकायत बंद लिफाफे में उपखंड अधिकारी से की गई है. शिकायत मिलने के बाद उपखंड अधिकारी ने इस पूरे मामले की जांच ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को करने के निर्देश दिए हैं. कार्यवाहक प्रधानाचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दिन पहले यह मामला संज्ञान में आया था जिसमें आरोप लगा था कि एक शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत की थी.
पढ़ें: जालोरः छात्रा की कॉपी में शिक्षक ने लिखा था I love you, अब बाल कल्याण समिति ने लिया छात्रा का बयान
मामला संज्ञान में आने के बाद इस संबंध में उच्च अधिकारियों को लिख दिया था. हालांकि इस संबंध में पीड़ित पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. इस पूरे मामले को लेकर गुडामालानी उपखंड अधिकारी प्रमोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एक गोपनीय शिकायत प्राप्त हुई है. ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को जांच के निर्देश दिए गए हैं. जांच में दोषी पाए जाने पर विभाग को कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा.