बाड़मेर. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया सोमवार को अपनी एक दिवसीय यात्रा के दौरान बाड़मेर पहुंचे. जहां सतीश पूनिया भाजपा के जिला अध्यक्ष दिलीप पालीवाल के पुत्र निधन पर शोक श्रद्धांजलि बैठक में शामिल हुए. उसके बाद पूनिया ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए अशोक गहलोत सरकार पर एक के बाद एक कई हमले किए.
सतीश पूनिया ने जयपुर के पीसीसी में घटनाक्रम पर अशोक गहलोत सरकार पर हमला करते हुए कहा कि मुझे यह जानकारी मिली है कि बेरोजगार नर्सिंग स्टाफ अपनी मांगों को लेकर पीसीसी में प्रदर्शन कर रहा था. इस दौरान पुलिस ने जबरदस्त तरीके से लाठी चार्ज किया. खासतौर से महिलाओं को टारगेट किया गया. जो कि अपने आप में दुर्भाग्य पूर्ण है. इस पूरे घटनाक्रम पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जवाब देना चाहिए.
सतीश पूनिया ने कहा कि जिस तरीके से राजस्थान में कानून व्यवस्था का हाल है. वह अपने आप में यह दर्शाता है कि राजस्थान की कानून व्यवस्था पूरे भारत में पिछले 11 महीनों में एक नंबर पर है. यहां कानून व्यवस्था का बहुत बुरा हाल है. सरकार का कानून व्यवस्था पर किसी भी तरीके का कोई काबू नहीं है, जिसके चलते कानून व्यवस्था दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है. ऐसे में अशोक गहलोत सरकार को कानून व्यवस्था को लेकर आम जनता को जवाब देना चाहिए.