बाड़मेर. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत अपनी एक दिवसीय यात्रा पर शनिवार बाड़मेर पहुंचेंगे. यहां होने वाले विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में वे शिरकत करेंगे.
जानकारी के अनुसार गजेंद्र सिंह शेखावत दोपहर तक बाड़मेर पहुंचने वाले हैं और यहां होने वाले सामाजिक कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने वाले हैं. इसके बाद शेखावत जैसलमेर के लिए प्रस्थान करेंगे.
यह भी पढ़ें- बारांः पिता की स्मृति में बाटे नि:शुल्क हेलमेट, कार्यक्रम में उमड़ी भीड़
वहीं, सतीश पूनिया देर शाम बाड़मेर पहुंचेंगे. यहां भाजपा अध्यक्ष सबसे पहले तन सिंह निवास, उसके बाद पुखराज गुप्ता के निवास पर जाएंगे. इसके बाद ओमप्रकाश त्रिवेदी के निवास और फिर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन के निवास पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे.