सिवाना (बाड़मेर). कोरोना महामारी से लड़ने के लिए प्रशासन और सरकार के साथ-साथ क्षेत्रीय भामाशाह लगातार सामने आ रहे हैं. भामाशाह गरीबों के लिए भोजन और राशन के साथ मेडिकल टीम के लिए भी सहायता राशि दे रहे हैं. इसी क्रम में चिकित्सा विभाग के योद्धाओं के लिए और अस्पताल में आने वाले मरीजों को सैनिटाइज करने के लिए भामाशाह की ओर से सिणधरी कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सैनिटाइजर मशीन को भेंट किया गया है.
ये पढ़ेंःजयपुर: कोरोना से बचाव के लिए कॉलोनी ने मुख्य द्वार पर ही बना दिया सैनिटाइजेशन टनल
भामाशाह बाबूलाल की ओर से सैनिटाइजर चेंबर को स्वास्थ्य केंद्र में लगवाया गया. जिससे इस महामारी का संक्रमण ना फैले. स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले संक्रमित मरीजों से चिकित्सा विभाग के कर्मचारी और अधिकारी बचे रहे. क्षेत्र मे कोरोना से लड़ने के लिए भामाशाह का सहयोग मिल रहा है. इसी क्रम में भामाशाह बाबूलाल जांगिड़ के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिणधरी को सैनिटाइजर मशीन मिला है.
ये पढ़ेंः SPECIAL: Corona महामारी पर बोले दादाजी, नहीं देखा किसी भी बीमारी का ऐसा प्रकोप
सैनिटाइजर चेम्बर का शुभारंभ उपखण्ड अधिकारी कंचन राठौड़ ने किया. इस दौरान ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. उम्मेदाराम पटेल, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्जुन विश्नोई, सिणधरी चौसिरा सरपंच जबर सिंह, सिणधरी चारणान सरपंच प्रतिनिधि मनोज गोदारा उपस्थित रहे. सभी ने भामाशाह के सहयोग पर आभार जताया.