ETV Bharat / state

बाड़मेरः मदद के लिए आगे आया समदड़ी का पीपा क्षत्रिय मंदिर, ट्रस्ट ने दिया पीएम और सीएम सहायता कोष में दिया चेक - सिवाना न्यूज

देश में चल रही मुश्किल की इस घड़ी में सिवाना उपखंड क्षेत्र के समदड़ी कस्बे में स्थित श्रीपीपाजी महाराज का मंदिर 5 पट्टी पीपा क्षत्रिय मंदिर ट्रस्ट समदड़ी भी सरकार और लोगों की मदद के लिए आगे आया है. पीपाजी महाराज की 697वीं जयंती के उपलक्ष में मंदिर के ट्रस्ट ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 1 लाख 11 हजार और मुख्यमंत्री राहत कोष में भी 1 लाख 11 हजार रुपये का चेक प्रदान किया है.

बाड़मेर न्यूज, सिवाना न्यूज, बाड़मेर में कोरोना का असर, effect of corona in barmer, barmer news, siwana news
मदद के लिए आगे आया समदड़ी का पीपा क्षत्रिय मंदिर
author img

By

Published : Apr 4, 2020, 5:05 PM IST

सिवाना (बाड़मेर). कोरोना वायरस बढ़ते संक्रमण के बीच हर कोई जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आ रहा है. जिसमें भामाशाह और ट्रस्ट अपना-अपना सहयोग दे रहे हैं. इसी कड़ी में मुश्किल की इस घड़ी में सिवाना उपखंड क्षेत्र के समदड़ी कस्बे में स्थित श्रीपीपाजी महाराज का मंदिर 5 पट्टी पीपा क्षत्रिय मंदिर ट्रस्ट समदड़ी भी सरकार और लोगों की मदद के लिए आगे आया है.

मदद के लिए आगे आया समदड़ी का पीपा क्षत्रिय मंदिर

पीपाजी महाराज की 697वीं जयंती के उपलक्ष में ट्रस्ट के अध्यक्ष बंशीलाल और समस्त ट्रस्ट के पदाधिकारियों के आदेश से व्यवस्थापक रणछोड़राम, समस्त पीपाजी मंदिर परिवार, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष पारसमल प्रजापत और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य की उपस्थिति में समदडी तहसीलदार राकेश जैन को प्रधानमंत्री राहत कोष में 1 लाख 11 हजार और मुख्यमंत्री राहत कोष में भी 1 लाख 11 हजार रुपये का चेक प्रदान किया है.

पढ़ें- जयपुर की इस रसोई में रोजाना बनता है 60 हजार जरूरतमंदों का खाना, प्रशासन भी ले रहा मदद

पीपाजी जयंती के उपलक्ष में विधायक हमीरसिंह भायल ने पीपाजी मंदिर ट्रस्ट का आभार व्यक्त करते हुए कहा की, मंदिर ट्रस्ट लंबे समय से सुबह-शाम निशुल्क भोजन की व्यवस्था कर रहा है जो, सराहनीय काम है. वही बताया कि, हमेशा मदद के लिए मंदिर ट्रस्ट आगे रहता है और ट्रस्ट ने गरीबों की मदद, सामूहिक शादियों के बंधन बनवाकर पुण्य के काम करता है. आपदा जैसी स्थिति में भी ट्रस्ट के हाथ हमेशा मदद के लिए आगे रहते हैं. वहीं प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने भी इस सरानीय काम के लिए सभी का आभार व्यक्त किया है.

सिवाना (बाड़मेर). कोरोना वायरस बढ़ते संक्रमण के बीच हर कोई जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आ रहा है. जिसमें भामाशाह और ट्रस्ट अपना-अपना सहयोग दे रहे हैं. इसी कड़ी में मुश्किल की इस घड़ी में सिवाना उपखंड क्षेत्र के समदड़ी कस्बे में स्थित श्रीपीपाजी महाराज का मंदिर 5 पट्टी पीपा क्षत्रिय मंदिर ट्रस्ट समदड़ी भी सरकार और लोगों की मदद के लिए आगे आया है.

मदद के लिए आगे आया समदड़ी का पीपा क्षत्रिय मंदिर

पीपाजी महाराज की 697वीं जयंती के उपलक्ष में ट्रस्ट के अध्यक्ष बंशीलाल और समस्त ट्रस्ट के पदाधिकारियों के आदेश से व्यवस्थापक रणछोड़राम, समस्त पीपाजी मंदिर परिवार, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष पारसमल प्रजापत और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य की उपस्थिति में समदडी तहसीलदार राकेश जैन को प्रधानमंत्री राहत कोष में 1 लाख 11 हजार और मुख्यमंत्री राहत कोष में भी 1 लाख 11 हजार रुपये का चेक प्रदान किया है.

पढ़ें- जयपुर की इस रसोई में रोजाना बनता है 60 हजार जरूरतमंदों का खाना, प्रशासन भी ले रहा मदद

पीपाजी जयंती के उपलक्ष में विधायक हमीरसिंह भायल ने पीपाजी मंदिर ट्रस्ट का आभार व्यक्त करते हुए कहा की, मंदिर ट्रस्ट लंबे समय से सुबह-शाम निशुल्क भोजन की व्यवस्था कर रहा है जो, सराहनीय काम है. वही बताया कि, हमेशा मदद के लिए मंदिर ट्रस्ट आगे रहता है और ट्रस्ट ने गरीबों की मदद, सामूहिक शादियों के बंधन बनवाकर पुण्य के काम करता है. आपदा जैसी स्थिति में भी ट्रस्ट के हाथ हमेशा मदद के लिए आगे रहते हैं. वहीं प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने भी इस सरानीय काम के लिए सभी का आभार व्यक्त किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.