ETV Bharat / state

सराहनीयः चौकीदार की बेटी की शादी में समदड़ी पुलिसकर्मी करेंगे कन्यादान

बाड़मेर के समदड़ी पुलिस ने करीब 20 सालों से रात में गश्त करने वाले रामसिन नेपाली की बिटिया की शादी के लिए राशि इकट्ठा कर कन्यादान में अपना योगदान देने की जो पहल की है. इससे पूरे कस्बे सहित क्षेत्र में पुलिस की छवि और मानवता की मिसाल का एक बेहतरीन उदाहरण देखने को मिला है.

author img

By

Published : Jan 23, 2020, 9:42 PM IST

बाड़मेर की खबर, Barmer news
चौकीदार के बेटी की शादी में समदड़ी पुलिस कर्मी करेंगे कन्यादान

सिवाना (बाड़मेर). जिले के सिवाना क्षेत्र के समदड़ी कस्बे में पिछले करीब 20 सालों से रामसिन नेपाली रात के समय में कस्बे की सुरक्षा की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेकर गश्त करते रहे हैं. रात में अंधेरा हो या सर्दी, गर्मी या वर्षा ऋतु, वो अपना दायित्व निभाते हुए अपने काम को ईमानदारी से निभाते रहे है, ताकि अपराध पर अंकुश लगाया जा सके और क्षेत्रवासी चैन की नींद सो सके.

चौकीदार के बेटी की शादी में समदड़ी पुलिस कर्मी करेंगे कन्यादान

कस्बे के पहरी चौकीदार रामसिन को कुछ दिन से उनकी बेटी की शादी की चिंता सता रही थी. अपनी बेटी की शादी को लेकर कुछ दिन पहले चौकीदार रामसिन ने अपने दुख और पीड़ा को समदड़ी पुलिस के हेड कांस्टेबल दीनाराम को बताई, जिस पर दीनाराम ने एक मुहिम चलाते हुए अपने पुलिस स्टाफ को चौकीदार की परेशानी के बारे में अवगत करवाया और खुद भी सहयोग राशि दी. साथ ही पुलिस विभाग के समस्त कर्मचारियों को चौकीदार की बिटिया की शादी में योगदान देने के लिए प्रेरित किया.

पढ़ें- बाड़मेर के सिवाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने सड़क निर्माण के कार्य को रोका, घटिया सामग्री लगाने का आरोप

इसके फलस्वरूप पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से करीब 30 हजार रुपए की राशि इकट्ठा कर ली गई. साथ ही कस्बे के अन्य भामाशाह, समाजसेवी और जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग लिया जा रहा है. ताकि चौकीदार रामसिन नेपाली की पुत्री का विवाह धूमधाम से हो सके.

वहीं हेड कांस्टेबल दीनाराम ने सोशल मीडिया पर चौकीदार रामसिन नेपाली के बेटी की शादी हेतु कन्यादान में सहयोग के लिए अपील भी की है, जो पुलिस की ओर से अपने आप में एक सराहनीय कदम है, जो कस्बे भर में चर्चा का विषय बना हुआ है.

सिवाना (बाड़मेर). जिले के सिवाना क्षेत्र के समदड़ी कस्बे में पिछले करीब 20 सालों से रामसिन नेपाली रात के समय में कस्बे की सुरक्षा की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेकर गश्त करते रहे हैं. रात में अंधेरा हो या सर्दी, गर्मी या वर्षा ऋतु, वो अपना दायित्व निभाते हुए अपने काम को ईमानदारी से निभाते रहे है, ताकि अपराध पर अंकुश लगाया जा सके और क्षेत्रवासी चैन की नींद सो सके.

चौकीदार के बेटी की शादी में समदड़ी पुलिस कर्मी करेंगे कन्यादान

कस्बे के पहरी चौकीदार रामसिन को कुछ दिन से उनकी बेटी की शादी की चिंता सता रही थी. अपनी बेटी की शादी को लेकर कुछ दिन पहले चौकीदार रामसिन ने अपने दुख और पीड़ा को समदड़ी पुलिस के हेड कांस्टेबल दीनाराम को बताई, जिस पर दीनाराम ने एक मुहिम चलाते हुए अपने पुलिस स्टाफ को चौकीदार की परेशानी के बारे में अवगत करवाया और खुद भी सहयोग राशि दी. साथ ही पुलिस विभाग के समस्त कर्मचारियों को चौकीदार की बिटिया की शादी में योगदान देने के लिए प्रेरित किया.

पढ़ें- बाड़मेर के सिवाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने सड़क निर्माण के कार्य को रोका, घटिया सामग्री लगाने का आरोप

इसके फलस्वरूप पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से करीब 30 हजार रुपए की राशि इकट्ठा कर ली गई. साथ ही कस्बे के अन्य भामाशाह, समाजसेवी और जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग लिया जा रहा है. ताकि चौकीदार रामसिन नेपाली की पुत्री का विवाह धूमधाम से हो सके.

वहीं हेड कांस्टेबल दीनाराम ने सोशल मीडिया पर चौकीदार रामसिन नेपाली के बेटी की शादी हेतु कन्यादान में सहयोग के लिए अपील भी की है, जो पुलिस की ओर से अपने आप में एक सराहनीय कदम है, जो कस्बे भर में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Intro:rj_bmr_choukidar_avbb_rjc10098

चौकीदार की बेटी के विवाह में पुलिस करेगी कन्यादान, पुलिस ने सहयोग कर कन्यादान की राशि की इक्कठी।


सिवाना(बाड़मेर)

आमतौर पर पुलिस के ऊपर गंभीर तरह के आरोप लगते हुए आपने सुना होगा देखा होगा। ओर तो ओर पुलिस के कई जगहों पर बर्बरता, कुरता व भ्रष्टाचार में लिप्त होने के जैसे मामले अक्सर सामने आना कोई बड़ी बात नहीं होती, लेकिन समदड़ी पुलिस ने करीब 20 सालों से रात्रि गश्त करने वाले रामसिन नेपाली की बिटिया की शादी के लिए राशि इकट्ठा कर कन्यादान में अपना योगदान देने की जो पहल की है पूरे कस्बे सहित क्षेत्र में पुलिस की छवि और मानवता की मिसाल का बेहतरीन उदाहरण पेश कर रही है।

Body:सिवाना क्षेत्र के समदड़ी कस्बे में पिछले करीब 20 सालों से रामसिन नेपाली रात्रि के समय में कस्बे की सुरक्षा की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेकर गश्त करते रहे हैं, रात में अंधेरा हो या सर्दी गर्मी या वर्षा ऋतु की राते हो वो अपना दायित्व निभाते हुए रात्रि में गश्त करते हैं ,ताकि अपराध पर अंकुश लगाया जा सके और क्षेत्रवासी चेन की नींद सो सके।
इसी कस्बे के पहरी चौकीदार रामसीन को कुछ दिन से चिंता सता रही है चिंता भी लाजमी है क्योंकि उसकी बेटी की शादी है,
अपनी बेटी की शादी को लेकर कुछ दिन पहले चौकीदार रामसीन ने अपने दु:ख और पीड़ा को समदड़ी पुलिस के हेड कांस्टेबल दीनाराम को बताई, जिस पर दीनाराम ने एक मुहिम चलाते हुए अपने पुलिस स्टाफ को चौकीदार की परेशानी के बारे में अवगत करवाया एवं खुद ने भी सहयोग राशि दी और अपने पुलिस विभाग के समस्त कर्मचारियों को भी चौकीदार की बिटिया की शादी में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
जिसके फलस्वरूप पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से करीब 30 हजार रुपये की राशि इकट्ठा की, साथ ही कस्बे के अन्य भामाशाह एवं समाजसेवी व जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग लिया जा रहा है, ताकि चौकीदार रामसिन नेपाली की पुत्री का विवाह धूमधाम से हो सके।

वही हेड कांस्टेबल दीनाराम ने सोशल मीडिया पर चौकीदार रामसिन नेपाली के बेटी की शादी हेतु कन्यादान में सहयोग के लिए अपील भी की है, जो पुलिस की ओर से अपने आप में एक सराहनीय कदम है, जिसको लेकर कस्बे भर में चर्चा का विषय बना हुआ है।


बाइट:01 राहुल गुप्ता,समाजसेवी, समदड़ी
बाइट: 02 दीनाराम, हेड कांस्टेबल, थाना समदड़ी Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.