बाड़मेर. कोरोना के खिलाफ जंग में सरकार की मदद के लिए कई भामाशाह और समाजसेवी संस्थाएं आगे आ रही है. इस मुश्किल की घड़ी में साधु-संत भी मदद के लिए आगे आए हैं.
बाड़मेर के चौहटन के पनाणिया का तला तारातरा मठ के महंत जगराम पुरी महाराज ने 200 खाद्य सामग्री के पैकेट तैयार करवाए. ये खाद्य सामग्री के पैकेट ढाणी गांव में जाकर जरूरतमंद लोगों को दिए जाएंगे. अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार शर्मा ने खाद्य सामग्री से भरे गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
महंत जगराम पुरी महाराज ने बताया कि लॉकडाउन के चलते गरीब मजदूर परिवारों की रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है. ऐसे जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए हमनें 200 पैकेट खाद्य सामग्री के तैयार करवाए. जिसे अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये दो गाड़ियां ढाणी गांव में जाकर गरीब जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री के देगी. जिससे उन्हें कुछ राहत मिलेगी. इस दौरान संग्रामपुरी महाराज, भाजपा जिला अध्यक्ष आदुराम मेघवाल समेत कई लोग मौजूद रहे.
पढ़ें:बाड़मेर: जीव दया मैत्री ग्रुप कर रहा पशु-पक्षियों के लिए भोजन की व्यवस्था
बता दें कि गरीब जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए लगातार भामाशाह आगे आ रहे हैं और बढ़-चढ़कर अपना सहयोग दे रहे हैं. भामाशाह आर्थिक सहयोग के साथ-साथ खाद्य सामग्री के पैकेट तैयार करवाकर गरीब जरूरतमंद लोगों तक पहुंचा रहे हैं. जिससे उन्हें कुछ राहत मिल सके.