ETV Bharat / bharat

आगरा में MiG-29 लड़ाकू विमान क्रैश, पायलट ने कूद कर बचाई जान

खेत में विमान के गिरते ही पूरी तरह से जलकर खाक हो गई

Etv Bharat
आगरा में विमान क्रैश (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 4, 2024, 4:55 PM IST

Updated : Nov 4, 2024, 6:55 PM IST

आगरा: यूपी के आगरा में वायुसेना का एक MiG-29 लड़ाकू विमान क्रैश हो गया है. विमान के जमीन पर गिरते ही उसमें आग लग गई. प्लेन में सवार पायलट ने कूदकर बचाई अपनी जान. विमान क्रैश होने से 15 मील पहले पायलट विमान से अलग हो गया था. विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था, तभी ये हादसा हुआ. वायुसेना ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए हैं.

सोंगा गांव में मिग 29 क्रैश होने की जानकारी होते ही कागरौल थाना पुलिस और वायुसेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे. करीब एक किलोमीटर के दायरे में मिग 29 का मलबा बिखरा था. तुरंत फायर ब्रिगेड को जानकारी दी गई. फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने मिग 29 की आग पर काबू पाया. वहीं ग्रामीणों के सहयोग से विमान के मलबे को इकट्ठा कर वायुसेना अपने साथ ले गई.

पुलिस और वायुसेना के अधिकारी मौके पर मौजूद (Video Credit; ETV Bharat)

ग्रामीणों का डर था कि कहीं ये एयरक्राफ्ट गांव में किसी मकान पर जाकर गिरा तो बड़ी जनहानि हो सकती है. लेकिन पायलट ने समय रहते खुद को विमान से अलग कर पैराशूट से छलांग लगा दी. इसके बाद गांव से दूर खाली खेत में जाकर एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया. देखते ही देखते मौके पर लोग जमा हो गए.

डिफेंस पीआरओ शांतुन प्रताप सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि, मिग 29 में एक ही पायलट थे. जो सुरक्षित हैं. आगरा से 15 मील पहले क्रैश हुआ था. उससे पहले ही पायलट विमान से बाहर निकल आए.

यह भी पढ़ें : 56 साल बाद बर्फ में मिले सहारनपुर के सैनिक का शव पहुंचा गांव, सियाचिन में हो गया था विमान क्रैश

आगरा: यूपी के आगरा में वायुसेना का एक MiG-29 लड़ाकू विमान क्रैश हो गया है. विमान के जमीन पर गिरते ही उसमें आग लग गई. प्लेन में सवार पायलट ने कूदकर बचाई अपनी जान. विमान क्रैश होने से 15 मील पहले पायलट विमान से अलग हो गया था. विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था, तभी ये हादसा हुआ. वायुसेना ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए हैं.

सोंगा गांव में मिग 29 क्रैश होने की जानकारी होते ही कागरौल थाना पुलिस और वायुसेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे. करीब एक किलोमीटर के दायरे में मिग 29 का मलबा बिखरा था. तुरंत फायर ब्रिगेड को जानकारी दी गई. फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने मिग 29 की आग पर काबू पाया. वहीं ग्रामीणों के सहयोग से विमान के मलबे को इकट्ठा कर वायुसेना अपने साथ ले गई.

पुलिस और वायुसेना के अधिकारी मौके पर मौजूद (Video Credit; ETV Bharat)

ग्रामीणों का डर था कि कहीं ये एयरक्राफ्ट गांव में किसी मकान पर जाकर गिरा तो बड़ी जनहानि हो सकती है. लेकिन पायलट ने समय रहते खुद को विमान से अलग कर पैराशूट से छलांग लगा दी. इसके बाद गांव से दूर खाली खेत में जाकर एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया. देखते ही देखते मौके पर लोग जमा हो गए.

डिफेंस पीआरओ शांतुन प्रताप सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि, मिग 29 में एक ही पायलट थे. जो सुरक्षित हैं. आगरा से 15 मील पहले क्रैश हुआ था. उससे पहले ही पायलट विमान से बाहर निकल आए.

यह भी पढ़ें : 56 साल बाद बर्फ में मिले सहारनपुर के सैनिक का शव पहुंचा गांव, सियाचिन में हो गया था विमान क्रैश

Last Updated : Nov 4, 2024, 6:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.