बाड़मेर. संघ प्रमुख मोहन भागवत बाड़मेर पहुंचे हैं. यहां वह संघ कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे हैं. बैठक के बाद वह पद्मश्री अनवर खान से मुलाकात करेंगे. इन दिनों संघ प्रमुख मोहन भागवत जोधपुर प्रांत के दौरे पर हैं. इसी कड़ी में संघ प्रमुख मोहन भागवत रविवार को दोपहर बाड़मेर जिला मुख्यालय की संघ कार्यालय भवन में पहुंचे. इस दौरान सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम नजर आए.
पढ़ेंः RSS प्रमुख मोहन भागवत ने जोधपुर प्रांत शाखाओं के सुदृढ़ीकरण पर की चर्चा...
पिछले 3 दिनों से लगातार यह खबर आ रही थी कि संघ प्रमुख मोहन भागवत कुछ घंटों के लिए बाड़मेर प्रवास पर आ सकते हैं. जिसके बाद से ही संघ लगातार सक्रिय हो गया था. संघ कार्यालय में कई इंतजाम किए गए थे. सुबह से ही बाड़मेर शहर के संघ कार्यालय मधुकर भवन को सुरक्षाकर्मियों ने अपने घेरे में ले लिया था. जिसके बाद कार्यालय में जाने पर पाबंदी लगा दी गई थी.
ऐसा बताया जा रहा है कि संघ प्रमुख इस समय संघ से जुड़े 25 कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे हैं. जिसमें संघ की ओर से चलाई जाने वाले कार्यक्रम और भविष्य में होने वाली योजनाओं के बारे में विचार विमर्श करेंगे इस दौरान मोदी सरकार के केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी भी पहुंचे हैं. संघ प्रमुख मोहन भागवत के दौरे को देखते हुए पुलिस और प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे आसपास के इलाके में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए साथ ही संघ कार्यालय में चुनिंदा लोगों को ही प्रवेश दिया गया.
ऐसा बताया जा रहा है कि संघ प्रमुख मोहन भागवत 3 बजे अंतराष्ट्रीय लोक कलाकार और पद्मश्री अनवर खा के घर जाने का कार्यक्रम है. जहां पर करीब 1 घंटे तक संघ प्रमुख मोहन भागवत राजस्थान की लोक कला को करीबी से जानेंगे.
पढ़ेंः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत पहुंचे जोधपुर
शाम 4:30 बजे संघ प्रमुख मोहन भागवत अपने काफिले के साथ जोधपुर के लिए रवाना होंगे जिस तरीके से अचानक कि संघ प्रमुख मोहन भागवत के आने का कार्यक्रम बना है जिसके बाद से ही संघ के कार्यकर्ताओं से लेकर बीजेपी के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त तरीके से जोश नजर आया जैसे ही. मोहन भागवत जब अपनी गाड़ी से नीचे उतरे तब आर एस एस और बीजेपी से जुड़े कार्यकर्ताओं ने वंदे मातरम के नारे लगाए.