बाड़मेर. मंगलवार को बाड़मेर-जोधपुर हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसे (Road accident in Barmer) में एक बाइक सवार व्यक्ति की कार चपेट में आने से मौत हो गई. बाइक सवार रतनलाल अपनी पुत्रवधू को B.Ed परीक्षा के लिए कॉलेज छोड़ कर वापस लौट रहे थे.
जानकारी के मुताबिक रतन लाल दर्जी अपनी पुत्रवधू को बाइक से B.Ed कॉलेज छोड़ने गए थे. वापस लौटते समय कार की चपेट में आ गए. जिसके बाद रतनलाल मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मेडिकल कॉलेज के राजकीय अस्पताल में मोर्चरी में रखा गया.
पढ़ें- Big Accident in Jodhpur: झोपड़पट्टी में घुसी तेज रफ्तार कार, 1 मौत...8 घायल...मिलने पहुंचे CM गहलोत
परिवार के मुताबिक रतनलाल अपनी पुत्रवधू को छोड़ने के लिए B.Ed कॉलेज गए थे. इसी दौरान अनियंत्रित कार ने बाइक को टक्कर मार दी. उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस ने बाइक और कार को जब्त कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.