ETV Bharat / state

बाड़मेर : राजस्व मंत्री ने गिडा क्षेत्र की ग्राम पंचायतों का किया दौरा...कोर कमेटी के कार्यों की समीक्षा की

author img

By

Published : May 26, 2021, 9:34 PM IST

राजस्व मंत्री चौधरी ने बुधवार को गिड़ा पंचायत समिति में खोखसर, खोखसर पश्चिम, खोखसर पूर्व, सोहड़ा, निम्बा की ढाणी, जाखड़ा, दानपुरा, हीरा की ढ़ाणी, सवाऊ मूलराज, सवाऊ पदमसिंह एवं पुनियों का तला ग्राम पंचायतों का दौरा कर ग्राम स्तरीय कोर कमेटी के सदस्यों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद किया. डोर-टू-डोर सर्वे सहित विभिन्न कार्यों की समीक्षा भी की.

Revenue Minister visits Gram Panchayats of Gida region in Barmer
राजस्व मंत्री ने गिडा क्षेत्र का किया दौरा

बायतु (बाड़मेर). राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने ग्राम स्तरीय कोर कमेटी और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ सवांद कर कहा कि बीते कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण में कमी आई है. परन्तु अभी भी पूर्ण सतर्कता बरतने की आवश्यकता है.

उन्होनें डोर-टू-डोर सर्वे के कार्य की महता पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर पर कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए ग्राम स्तरीय कोर कमेटी को सौपें गए कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने कमेटी के सदस्यों का पूर्ण निष्ठा एवं सक्रियता से कार्यशील रहने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि संक्रमण की रोकथाम एवं लोगों के उचित उपचार के लिए समय पर इलाज प्रारम्भ करना जरूरी है.

जिला कलेक्टर ने की कार्यों की समीक्षा

बाड़मेर जिला कलक्टर लोक बंधु के निर्देशन में ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने, गाईडलाईन की पालना कराने, डोर-टू-डोर सर्वे कार्य की प्रभावी मॉनिटरिंग करने, होम आईसोलेट मरीजों की ओर से कोरोना प्रॉटोकॉल की पालना कराने के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारियों ने बुधवार को उन्हें आवंटित ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर कोरोना संक्रमण के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की. साथ ही ग्राम पंचायत स्तरीय कमेटी के सदस्यों को आवश्यक निर्देश दिए.

सेक्टर अधिकारियों ने ग्राम पंचाायत स्तरीय कोर कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक लेकर उन्हें निर्देशित किया कि वे कोरोना संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए सक्रिय रहकर कार्य करें एवं डोर-टू-डोर सर्वे जैसे महत्वपूर्ण कार्य में किसी प्रकार की कोताही न बरतें. उन्होनें कोरोना लक्षण से ग्रसित लोगों की आरटी-पीसीआर जांच कराने, होम आईसोलेट में रह रहे लोगों के परिवार के सदस्यों से अलग रहकर कोरोना प्रॉटोकॉल की पालना कराने को कहा ताकि वे अपने परिवार को अन्य सदस्यों को कोरोना से बचा सकें.

पढ़ें- RTPCR जांच के नाम पर वसूली करते हुए लैब टेक्नीशियन और दलाल गिरफ्तार

भाजपा नगर मंडल की अन्नपूर्णा रसोई से राहत

भारतीय जनता पार्टी बाड़मेर शहर मंडल की ओर से राजकीय चिकित्सालय में भर्ती मरीजों के परिजनों के लिए भोजन व्यवस्था के लिए शुरू की गई अन्नपूर्णा रसोई से कई लोगों को दोनों समय पौष्टिक भोजन अनवरत मिल रहा है. नगर महामंत्री आनंद पुरोहित ने बताया कि दस दिन पूर्व प्रारंभ की गई अन्नपूर्णा रसोई में भाजपा कार्यकर्ता स्वयं भोजन निर्माण, पेकिंग व वितरण से उन सभी मरीजों परिजनों को जिनको लॉकडाउन में बाजार में भोजन उपलब्ध नहीं हो रहा है, को पौष्टिक भोजन के पैकेट उपलब्ध करा कर राहत प्रदान कर रहे हैं.

बालोतरा में बांटे वीटीएम किट और मास्क

कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर प्रशासन और सरकार के स्तर पर प्रयास जारी है. इस बीच आमजन की मदद के लिए संस्थाएं भी आगे बढ़कर मदद कर रही हैं. इसी के तहत टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए हजारों की संख्या में वीटीएम किट व मास्क उपलब्ध कराया है.

इस दौरान पचपदरा तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान लोगों को राहत पहुंचाने के लिए सरकार अपने स्तर पर प्रयास कर रही है. इस बीच भामाशाहों, संस्थाओं ने भी खुलकर सहयोग किया है. इसी का नतीजा है कि अब कोरोना महामारी पर काफी हद तक नियंत्रण हो पाया है. उन्होंने कहा कि टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए कोरोना महामारी पर नियंत्रण के लिए हजारों की संख्या में वीटीएम किट व मास्क उपलब्ध करवाकर सराहनीय व अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है.

बायतु (बाड़मेर). राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने ग्राम स्तरीय कोर कमेटी और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ सवांद कर कहा कि बीते कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण में कमी आई है. परन्तु अभी भी पूर्ण सतर्कता बरतने की आवश्यकता है.

उन्होनें डोर-टू-डोर सर्वे के कार्य की महता पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर पर कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए ग्राम स्तरीय कोर कमेटी को सौपें गए कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने कमेटी के सदस्यों का पूर्ण निष्ठा एवं सक्रियता से कार्यशील रहने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि संक्रमण की रोकथाम एवं लोगों के उचित उपचार के लिए समय पर इलाज प्रारम्भ करना जरूरी है.

जिला कलेक्टर ने की कार्यों की समीक्षा

बाड़मेर जिला कलक्टर लोक बंधु के निर्देशन में ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने, गाईडलाईन की पालना कराने, डोर-टू-डोर सर्वे कार्य की प्रभावी मॉनिटरिंग करने, होम आईसोलेट मरीजों की ओर से कोरोना प्रॉटोकॉल की पालना कराने के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारियों ने बुधवार को उन्हें आवंटित ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर कोरोना संक्रमण के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की. साथ ही ग्राम पंचायत स्तरीय कमेटी के सदस्यों को आवश्यक निर्देश दिए.

सेक्टर अधिकारियों ने ग्राम पंचाायत स्तरीय कोर कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक लेकर उन्हें निर्देशित किया कि वे कोरोना संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए सक्रिय रहकर कार्य करें एवं डोर-टू-डोर सर्वे जैसे महत्वपूर्ण कार्य में किसी प्रकार की कोताही न बरतें. उन्होनें कोरोना लक्षण से ग्रसित लोगों की आरटी-पीसीआर जांच कराने, होम आईसोलेट में रह रहे लोगों के परिवार के सदस्यों से अलग रहकर कोरोना प्रॉटोकॉल की पालना कराने को कहा ताकि वे अपने परिवार को अन्य सदस्यों को कोरोना से बचा सकें.

पढ़ें- RTPCR जांच के नाम पर वसूली करते हुए लैब टेक्नीशियन और दलाल गिरफ्तार

भाजपा नगर मंडल की अन्नपूर्णा रसोई से राहत

भारतीय जनता पार्टी बाड़मेर शहर मंडल की ओर से राजकीय चिकित्सालय में भर्ती मरीजों के परिजनों के लिए भोजन व्यवस्था के लिए शुरू की गई अन्नपूर्णा रसोई से कई लोगों को दोनों समय पौष्टिक भोजन अनवरत मिल रहा है. नगर महामंत्री आनंद पुरोहित ने बताया कि दस दिन पूर्व प्रारंभ की गई अन्नपूर्णा रसोई में भाजपा कार्यकर्ता स्वयं भोजन निर्माण, पेकिंग व वितरण से उन सभी मरीजों परिजनों को जिनको लॉकडाउन में बाजार में भोजन उपलब्ध नहीं हो रहा है, को पौष्टिक भोजन के पैकेट उपलब्ध करा कर राहत प्रदान कर रहे हैं.

बालोतरा में बांटे वीटीएम किट और मास्क

कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर प्रशासन और सरकार के स्तर पर प्रयास जारी है. इस बीच आमजन की मदद के लिए संस्थाएं भी आगे बढ़कर मदद कर रही हैं. इसी के तहत टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए हजारों की संख्या में वीटीएम किट व मास्क उपलब्ध कराया है.

इस दौरान पचपदरा तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान लोगों को राहत पहुंचाने के लिए सरकार अपने स्तर पर प्रयास कर रही है. इस बीच भामाशाहों, संस्थाओं ने भी खुलकर सहयोग किया है. इसी का नतीजा है कि अब कोरोना महामारी पर काफी हद तक नियंत्रण हो पाया है. उन्होंने कहा कि टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए कोरोना महामारी पर नियंत्रण के लिए हजारों की संख्या में वीटीएम किट व मास्क उपलब्ध करवाकर सराहनीय व अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.