ETV Bharat / state

बाड़मेर: जनहित के कार्यों में कोताही बर्दाश्त नहीं, अधिकारी गंभीरता से कार्य करें: राजस्व मंत्री चौधरी - गिड़ा पंचायत समिति

देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. वहीं, बाड़मेर के बालोतरा में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने शनिवार को अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर फीडबैक लिया और कोरोना के संबंध में जानकारियां जुटाई. साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

राजस्थान की खबर, barmer news
राजस्व मंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक
author img

By

Published : May 23, 2020, 11:45 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर). कोरोना वैश्विक महामारी से निपटने के लिए राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने शनिवार को गिड़ा पंचायत समिति सभागार में अधिकारियों की बैठक ली. जिसमें कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकारी स्तर पर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की.

राजस्थान की खबर, barmer news
राजस्व मंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक

चौधरी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में कोरोना पॉजिटिव के मामले लगातार सामने आने के बाद जिले के हालात काफी चिंताजनक हो चुके हैं. ऐसे में सभी अधिकारी इस संकट की घड़ी में पूरी गंभीरता दिखाते हुए कार्य करें. सभी जरुरतमंदों को पूरी मदद की जाए.

चौधरी ने नवनिर्वाचित सरपंचों की बैठक लेकर प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर फीडबैक लिया और कोरोना के संबंध में जानकारियां जुटाई. बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों से आए जनप्रतिनिधियों ने पेयजल, बिजली सहित अन्य कई समस्याओं को उठाया. राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने अधिकारियों के साथ सोशल डिस्टेसिंग की पालना करते हुए क्षेत्र का फीडबैक लिया.

चौधरी ने अधिकारियों से कहा कि जरूरतमन्द लोगों को मदद के लिए वरीयता के अनुसार मदद मिलनी चाहिए. चौधरी ने पेयजल और चिकित्सा और खाद्य सामग्री के आवश्यक वितरण के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ड्यूटी के प्रति किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

पढ़ें- प्रवासियों की वजह से सरहदी गांवों तक पहुंचा कोरोना, बाड़मेर में मरीजों का आंकड़ा 76

जनप्रतिनिधियों ने चौधरी का आभार जताते हुए कहा कि उण्डू-नवातला योजना शुरू करने से आमजन को राहत मिली है. वहीं, चौधरी ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि पेयजल समस्या के समाधान के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर पेयजल की स्कीम बनाकर विभाग के अधिकारियों के साथ बैठकर सर्वे किया जाएगा. जिससे कोई घर पेयजल सुविधा से वंचित न रहें.

पंचायत समिति के सभागार में आयोजित बैठक में जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र में व्याप्त घोर पेयजल संकट का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इस समय गर्मियों के मौसम में जहां पीने के पानी के लिए त्राहि-त्राहि मची हुई है. वहीं, जलदाय विभाग जलापूर्ति में फेल साबित हो रहा है. इस पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की आपूर्ति किसी भी सूरत में संचालित की जाए. जिस पर अधिकारियों ने कहा कि पीछे से पानी की आपूर्ति धीमी होने और कई जगह पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो जाने से व्यवस्था लड़खड़ा रही हैं जिनको अतिशीघ्र ठीक किया जाएगा.

बालोतरा (बाड़मेर). कोरोना वैश्विक महामारी से निपटने के लिए राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने शनिवार को गिड़ा पंचायत समिति सभागार में अधिकारियों की बैठक ली. जिसमें कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकारी स्तर पर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की.

राजस्थान की खबर, barmer news
राजस्व मंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक

चौधरी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में कोरोना पॉजिटिव के मामले लगातार सामने आने के बाद जिले के हालात काफी चिंताजनक हो चुके हैं. ऐसे में सभी अधिकारी इस संकट की घड़ी में पूरी गंभीरता दिखाते हुए कार्य करें. सभी जरुरतमंदों को पूरी मदद की जाए.

चौधरी ने नवनिर्वाचित सरपंचों की बैठक लेकर प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर फीडबैक लिया और कोरोना के संबंध में जानकारियां जुटाई. बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों से आए जनप्रतिनिधियों ने पेयजल, बिजली सहित अन्य कई समस्याओं को उठाया. राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने अधिकारियों के साथ सोशल डिस्टेसिंग की पालना करते हुए क्षेत्र का फीडबैक लिया.

चौधरी ने अधिकारियों से कहा कि जरूरतमन्द लोगों को मदद के लिए वरीयता के अनुसार मदद मिलनी चाहिए. चौधरी ने पेयजल और चिकित्सा और खाद्य सामग्री के आवश्यक वितरण के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ड्यूटी के प्रति किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

पढ़ें- प्रवासियों की वजह से सरहदी गांवों तक पहुंचा कोरोना, बाड़मेर में मरीजों का आंकड़ा 76

जनप्रतिनिधियों ने चौधरी का आभार जताते हुए कहा कि उण्डू-नवातला योजना शुरू करने से आमजन को राहत मिली है. वहीं, चौधरी ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि पेयजल समस्या के समाधान के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर पेयजल की स्कीम बनाकर विभाग के अधिकारियों के साथ बैठकर सर्वे किया जाएगा. जिससे कोई घर पेयजल सुविधा से वंचित न रहें.

पंचायत समिति के सभागार में आयोजित बैठक में जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र में व्याप्त घोर पेयजल संकट का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इस समय गर्मियों के मौसम में जहां पीने के पानी के लिए त्राहि-त्राहि मची हुई है. वहीं, जलदाय विभाग जलापूर्ति में फेल साबित हो रहा है. इस पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की आपूर्ति किसी भी सूरत में संचालित की जाए. जिस पर अधिकारियों ने कहा कि पीछे से पानी की आपूर्ति धीमी होने और कई जगह पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो जाने से व्यवस्था लड़खड़ा रही हैं जिनको अतिशीघ्र ठीक किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.