ETV Bharat / state

कोविड-19 के तीसरी लहर "लील" न पाएं हमारे "लाल"- राजस्व मंत्री चौधरी - बायतु समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

गुरुवार को राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बायतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपनी आगामी योजना के तहत सबसे पहले ग्रामीण क्षेत्र में नौनिहालों की तरफ फोकस रहने की बात पर बल दिया.

Baytu Community Health Center, राजस्थान कोरोना केस
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने किया बायतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा
author img

By

Published : May 20, 2021, 10:52 PM IST

बाड़मेर. प्रदेश सरकार जहां हर तरफ कोविड संक्रमण की दूसरी लहर की चैन को तोड़ने के प्रयास कर रही है. वहीं हमारी कोशिश अभी से तीसरी लहर में, जिसमें बच्चों में संक्रमण की बात जो रिसर्च रिपोर्ट में सामने आ रही है, जिसको देखते हुए अभी से एहतियातन कदम बढ़ा देना चाहते है. ये बात गुरूवार को बायतु समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल टीम से बात करते हुए राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कही.

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने किया बायतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा

गुरूवार को क्षेत्र के दौरे के दौरान सबसे पहले बायतु समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. जहां उन्होंने अपनी आगामी योजना के तहत सबसे पहले ग्रामीण क्षेत्र में नौनिहालों की तरफ फोकस रहने की बात पर बल दिया. हाल ही दिनों में लगातार कोविड पर हो रही रिसर्च में ये बात सामने आ रही है कि कोविड की तीसरी लहर बच्चों के लिए घातक होगी. मंत्री हरीश चौधरी ने अपनी इस योजना के तहत गुरुवार को बायतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चप्पे-चप्पे को देखा. मौजूदा व्यवस्थाओं के बारे में जाना और जिन आवश्यक उपकरणों एवं सुविधाओं की कमी है उसके बारे में बारीकी से समझा और दिशा-निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि सीएचसी के दूसरी मंजिल पर बच्चों के लिए 25 बैड का स्पेशल वार्ड बनाने का न सिर्फ निर्णय लिया गया बल्कि उसे लेकर उसी पल ही तैयारी शुरू कर दी है. आगामी कुछ घंटों में बच्चों का ये वार्ड तमाम जरूरी उपकरणों के साथ तैयार कर दिया जाएगा. इस अवसर पर स्थानीय सीएचसी प्रभारी डॉक्टर जोगेश चौधरी, तहसीलदार सज्जन कुमार और मेडिकल टीम एवं प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे.

सीएचसी में 25 बेड़ का कोविड शिशु वार्ड विकसित करने का काम शुरू कर दिया है. दूसरी मंजिल पर दो हॉल है, जिसमें से एक में कोरोना संक्रमित बच्चों का इलाज होगा. इतना ही नही इसी छत पर दूसरा अस्थायी आइसोलेशन वार्ड बनाया जाएगा. जिसमें चिकित्सको व नर्सिंग स्टाफ के बैठने की व्यवस्था होगी. दवाईयों से लेकर हर जरूरी उपकरण की सुविधा यहां मौजूद होगी.

पढ़ें- किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले में फंसा ऑक्सीजन टैंकर, बाहर निकालने में फूली प्रशासन की सांसें

कोरोना के तीसरे चरण को राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने गंभीरता से लेते हुए प्रदेश का पहला कोविड वार्ड बनाने का फैसला बिना देरी किए लिया है. इसके लिए अत्याधुनिक तकनीक युक्त एम्बुलेंस की भी व्यवस्था राजस्व मंत्री चौधरी ने अपने विधायक कोष से करवाने की घोषणा की. जो जल्द उपलब्ध होगी. राजस्व मंत्री हरीश चौधरी की ओर से छोटे बच्चों को संक्रमण से बचाने की कवायद को लेकर स्थानीय चिकित्सकों की टीम भी नियुक्त कर दी गई है.

साथ ही अन्य जरूरी सुविधाएं भी उपलब्ध होगी. राजस्व मंत्री चौधरी के निगरानी में शुरू किए जा रहे कोविड शिशु वार्ड संचालन के लिए अतिरिक्त मेडिकल स्टाफ का प्रबंधन किया जाएगा. वहीं प्रशासन को तय समयावधि में कोविड शिशु वार्ड बनाकर सुपुर्द करने की हिदायत दी गई है. जिसके बाद चिकित्सकों व स्थानीय प्रशासन तैयारियों में जुट गया है.

बाड़मेर. प्रदेश सरकार जहां हर तरफ कोविड संक्रमण की दूसरी लहर की चैन को तोड़ने के प्रयास कर रही है. वहीं हमारी कोशिश अभी से तीसरी लहर में, जिसमें बच्चों में संक्रमण की बात जो रिसर्च रिपोर्ट में सामने आ रही है, जिसको देखते हुए अभी से एहतियातन कदम बढ़ा देना चाहते है. ये बात गुरूवार को बायतु समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल टीम से बात करते हुए राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कही.

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने किया बायतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा

गुरूवार को क्षेत्र के दौरे के दौरान सबसे पहले बायतु समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. जहां उन्होंने अपनी आगामी योजना के तहत सबसे पहले ग्रामीण क्षेत्र में नौनिहालों की तरफ फोकस रहने की बात पर बल दिया. हाल ही दिनों में लगातार कोविड पर हो रही रिसर्च में ये बात सामने आ रही है कि कोविड की तीसरी लहर बच्चों के लिए घातक होगी. मंत्री हरीश चौधरी ने अपनी इस योजना के तहत गुरुवार को बायतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चप्पे-चप्पे को देखा. मौजूदा व्यवस्थाओं के बारे में जाना और जिन आवश्यक उपकरणों एवं सुविधाओं की कमी है उसके बारे में बारीकी से समझा और दिशा-निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि सीएचसी के दूसरी मंजिल पर बच्चों के लिए 25 बैड का स्पेशल वार्ड बनाने का न सिर्फ निर्णय लिया गया बल्कि उसे लेकर उसी पल ही तैयारी शुरू कर दी है. आगामी कुछ घंटों में बच्चों का ये वार्ड तमाम जरूरी उपकरणों के साथ तैयार कर दिया जाएगा. इस अवसर पर स्थानीय सीएचसी प्रभारी डॉक्टर जोगेश चौधरी, तहसीलदार सज्जन कुमार और मेडिकल टीम एवं प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे.

सीएचसी में 25 बेड़ का कोविड शिशु वार्ड विकसित करने का काम शुरू कर दिया है. दूसरी मंजिल पर दो हॉल है, जिसमें से एक में कोरोना संक्रमित बच्चों का इलाज होगा. इतना ही नही इसी छत पर दूसरा अस्थायी आइसोलेशन वार्ड बनाया जाएगा. जिसमें चिकित्सको व नर्सिंग स्टाफ के बैठने की व्यवस्था होगी. दवाईयों से लेकर हर जरूरी उपकरण की सुविधा यहां मौजूद होगी.

पढ़ें- किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले में फंसा ऑक्सीजन टैंकर, बाहर निकालने में फूली प्रशासन की सांसें

कोरोना के तीसरे चरण को राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने गंभीरता से लेते हुए प्रदेश का पहला कोविड वार्ड बनाने का फैसला बिना देरी किए लिया है. इसके लिए अत्याधुनिक तकनीक युक्त एम्बुलेंस की भी व्यवस्था राजस्व मंत्री चौधरी ने अपने विधायक कोष से करवाने की घोषणा की. जो जल्द उपलब्ध होगी. राजस्व मंत्री हरीश चौधरी की ओर से छोटे बच्चों को संक्रमण से बचाने की कवायद को लेकर स्थानीय चिकित्सकों की टीम भी नियुक्त कर दी गई है.

साथ ही अन्य जरूरी सुविधाएं भी उपलब्ध होगी. राजस्व मंत्री चौधरी के निगरानी में शुरू किए जा रहे कोविड शिशु वार्ड संचालन के लिए अतिरिक्त मेडिकल स्टाफ का प्रबंधन किया जाएगा. वहीं प्रशासन को तय समयावधि में कोविड शिशु वार्ड बनाकर सुपुर्द करने की हिदायत दी गई है. जिसके बाद चिकित्सकों व स्थानीय प्रशासन तैयारियों में जुट गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.