ETV Bharat / state

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी बोले, मालाणी एक्सप्रेस जसवंतसिंह की देन, इसे बंद नहीं होने देंगे - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा

पिछले कई वर्षों से बाड़मेर से पुरानी दिल्ली को जाने वाली मालाणी एक्सप्रेस ट्रेन को बंद करने की घोषणा से ही बाड़मेर में बवाल मच गया है. राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि मालाणी एक्सप्रेस पूर्व वित्त एवं विदेश मंत्री जसवंत सिंह की देन है. इसे किसी भी हाल में बंद नहीं होने दिया जाएगा.

Revenue Minister Harish Chaudhary, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी बोले मालाणी एक्सप्रेस जसवंतसिंह की देन.
author img

By

Published : Dec 1, 2019, 6:21 PM IST

बाड़मेर. पिछले कई वर्षों से बाड़मेर से पुरानी दिल्ली को जाने वाली मालाणी एक्सप्रेस को बंद करने की घोषणा से ही बाड़मेर में बवाल मचा हुआ है. वहीं लोग सरकार के इस फैसले को गलत बता रहे हैं. लगातार इस फैसले को लेकर विरोध प्रदर्शन भी कर रहे हैं. रविवार को अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान बाड़मेर पहुंचे राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने मालाणी एक्सप्रेस को बंद करने के फैसले को गलत बताया और बीजेपी पर हमला बोला.

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी बोले मालाणी एक्सप्रेस जसवंतसिंह की देन.
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि मालाणी एक्सप्रेस पूर्व वित्त एवं विदेश मंत्री जसवंत सिंह जसोल की देन है. इसे किसी भी हाल में बंद नहीं होने देंगे. मालाणी एक्सप्रेस के बंद करने के फैसले पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी जी की कथनी और करनी में अंतर है. उन्होंने कहा कि वोट लेने के लिए बाड़मेर के पचपदरा आए तो उन्होंने जसवंत सिंह जसोल के बारे में बहुत लंबी चौड़ी बातें की थी.

ये भी पढ़ें: छेड़छाड़ करने वाले युवक की छात्रा ने की चप्पलों से पिटाई

चौधरी ने कहा कि जब राजनीतिक तौर पर जसवंत सिंह का परिवार मोदीजी के साथ नहीं रहा तो उनके द्वारा शुरू की गई मालाणी एक्सप्रेस को द्वेषपूर्ण भावना से मालाणी एक्सप्रेस को रोकने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बाड़मेर के लोग मोदी सरकार के मालाणी एक्सप्रेस को बंद करने के फैसले से असहमत है. लगातार अपना विरोध दर्ज करवा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि मालानी एक्सप्रेस को किसी भी हाल में बंद नहीं होने देंगे. हम फिर से इसे चलवाएंगे. लोकतंत्र में सबसे मजबूत पहलू जनमानस है. बाड़मेर की जनता सर्वसम्मति से मालाणी ट्रेन के बन्द करने के विरोध में है और समय रहते मालाणी का जो निर्णय लिया, उसे वापस लिया जाए. हरीश चौधरी ने कहा कि मैंने भी रेलवे के अधिकारियों से बातचीत की है.

बाड़मेर. पिछले कई वर्षों से बाड़मेर से पुरानी दिल्ली को जाने वाली मालाणी एक्सप्रेस को बंद करने की घोषणा से ही बाड़मेर में बवाल मचा हुआ है. वहीं लोग सरकार के इस फैसले को गलत बता रहे हैं. लगातार इस फैसले को लेकर विरोध प्रदर्शन भी कर रहे हैं. रविवार को अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान बाड़मेर पहुंचे राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने मालाणी एक्सप्रेस को बंद करने के फैसले को गलत बताया और बीजेपी पर हमला बोला.

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी बोले मालाणी एक्सप्रेस जसवंतसिंह की देन.
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि मालाणी एक्सप्रेस पूर्व वित्त एवं विदेश मंत्री जसवंत सिंह जसोल की देन है. इसे किसी भी हाल में बंद नहीं होने देंगे. मालाणी एक्सप्रेस के बंद करने के फैसले पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी जी की कथनी और करनी में अंतर है. उन्होंने कहा कि वोट लेने के लिए बाड़मेर के पचपदरा आए तो उन्होंने जसवंत सिंह जसोल के बारे में बहुत लंबी चौड़ी बातें की थी.

ये भी पढ़ें: छेड़छाड़ करने वाले युवक की छात्रा ने की चप्पलों से पिटाई

चौधरी ने कहा कि जब राजनीतिक तौर पर जसवंत सिंह का परिवार मोदीजी के साथ नहीं रहा तो उनके द्वारा शुरू की गई मालाणी एक्सप्रेस को द्वेषपूर्ण भावना से मालाणी एक्सप्रेस को रोकने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बाड़मेर के लोग मोदी सरकार के मालाणी एक्सप्रेस को बंद करने के फैसले से असहमत है. लगातार अपना विरोध दर्ज करवा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि मालानी एक्सप्रेस को किसी भी हाल में बंद नहीं होने देंगे. हम फिर से इसे चलवाएंगे. लोकतंत्र में सबसे मजबूत पहलू जनमानस है. बाड़मेर की जनता सर्वसम्मति से मालाणी ट्रेन के बन्द करने के विरोध में है और समय रहते मालाणी का जो निर्णय लिया, उसे वापस लिया जाए. हरीश चौधरी ने कहा कि मैंने भी रेलवे के अधिकारियों से बातचीत की है.

Intro:rj_bmr_malani_expres_bnd_hrishchodhari_avbb_rjc10097


मालाणी एक्सप्रेस के बन्द होने पर ईटीवी भारत से बोले हरीश चौधरी - जसवंत सिंह की का परिवार राजनीतिक तौर पर आपके साथ नही होने से मालाणी एक्सप्रेस को बंद कर नकारात्मक सोच का परिचय नही दे


बालोतरा- बाड़मेर के अंदर भी राजनीति करने की भाजपा की नकारात्मक सोच सामने आ रही है। नकारात्मक राजनीति से गलत व्यवस्थाओं को किया जा रहा है। ईटीवी भारत से मालाणी एक्सप्रेस को बंद करने पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने केंद्र सरकार और हमला बोलते हुए कहा कि मालाणी एक्सप्रेस जसवंत सिंह जी ने शुरू की थी। आज भले की जसवंत सिंह की का परिवार राजनीतिक तौर पर आपके साथ नही हैं । उसके लिए इस हद तक अपना स्तर नीचे गिराओगे ऐसी कल्पना नही की थी। Body:उन्होंने कहा कि मालाणी एक्सप्रेस हम सबके लिए जीवन रेखा है । इसका आने जाने का जो समय है वो आम आदमी, गरीब, मजूदर के लिए सही है ।चाहे वो बालोतरा, बाड़मेर, जोधपुर या फिर जयपुर की यात्रा करे सही समय सारिणी के कारण समय पर पहुंचने का सही माध्यम है। मालाणी एक्सप्रेस को गलत तरीके से बंद करना उपयुक्त नही हैं। उन्होंने कहा कि राजनैतिक तोर पर यदि कोई प्रभाव छोड़ना चाहते हो तो किसी की खींची लकीर को छोटी मत करो , लम्बी लकीर के लिए लोकतंत्र में आपको मौका दिया गया है। आप अपने नेतृत्व के तौर पर किसी ओर चीज को कर सकते हो। उन्होंने कहा कि एक स्वर्णिम अवसर है कि नरेन्द्र मोदी ने पचपदरा में कहा था कि में लोकसभा में घोषणा के लिए नही करता हूं, बात धरातल के लिए करता हु । नरेन्द्र मोदी जी ने जो बात पचपदरा में कही थी अब मौका है जैसलमेर- बाड़मेर- भँभोर रेलवे लाईन की जो घोषणा की थी। उसे शुरू कर लम्बी लकीर खींच सकते हो। मालाणी एक्सप्रेस को बंद कर अपनी नकारात्मक सोच का उदाहरण नही दे तो अच्छा होगा। लोकतंत्र में सबसे मजबूत पहलू जनमानस है बाड़मेर की जनता सर्वसम्मति से मालाणी के बन्द के विरोध में ओर समय रहते मालाणी का जो निर्णय लिया उसको वापस लिया जाए। मेने भी रेलवे के अधिकारियों से बातचीत की ।

बाइट - हरीश चौधरी राजस्व मंत्री Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.