बाड़मेर. पिछले कई वर्षों से बाड़मेर से पुरानी दिल्ली को जाने वाली मालाणी एक्सप्रेस को बंद करने की घोषणा से ही बाड़मेर में बवाल मचा हुआ है. वहीं लोग सरकार के इस फैसले को गलत बता रहे हैं. लगातार इस फैसले को लेकर विरोध प्रदर्शन भी कर रहे हैं. रविवार को अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान बाड़मेर पहुंचे राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने मालाणी एक्सप्रेस को बंद करने के फैसले को गलत बताया और बीजेपी पर हमला बोला.
ये भी पढ़ें: छेड़छाड़ करने वाले युवक की छात्रा ने की चप्पलों से पिटाई
चौधरी ने कहा कि जब राजनीतिक तौर पर जसवंत सिंह का परिवार मोदीजी के साथ नहीं रहा तो उनके द्वारा शुरू की गई मालाणी एक्सप्रेस को द्वेषपूर्ण भावना से मालाणी एक्सप्रेस को रोकने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बाड़मेर के लोग मोदी सरकार के मालाणी एक्सप्रेस को बंद करने के फैसले से असहमत है. लगातार अपना विरोध दर्ज करवा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि मालानी एक्सप्रेस को किसी भी हाल में बंद नहीं होने देंगे. हम फिर से इसे चलवाएंगे. लोकतंत्र में सबसे मजबूत पहलू जनमानस है. बाड़मेर की जनता सर्वसम्मति से मालाणी ट्रेन के बन्द करने के विरोध में है और समय रहते मालाणी का जो निर्णय लिया, उसे वापस लिया जाए. हरीश चौधरी ने कहा कि मैंने भी रेलवे के अधिकारियों से बातचीत की है.