ETV Bharat / state

टिड्डी हमले को लेकर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने जताई चिंता

प्रदेश के कई जिलों में फसलों पर हुए टिड्डी हमले के बाद अब किसान नुकसान की कगार पर खड़े है. इसे लेकर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

Revenue Minister Harish Chaudhary, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी
टिड्डी हमले पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी
author img

By

Published : Dec 1, 2019, 3:44 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर). जैसलमेर के किसानों की फसलों पर हुए टिड्डी के हमले को लेकर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. राजस्व मंत्री चौधरी ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि टिड्डी महकमा केंद्र सरकार के अधीन है. टिड्डी को रोकने के लिए पाकिस्तान के पास किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं हैं. आज हम जहां से टिड्डी शुरू हो रही है, वहां से उसे छोटे रूप में खत्म करने का प्रयास करें. भारत में रबी और खरीफ दोनों फसलों को टिड्डी के हमले से नुकसान हुआ है.

टिड्डी हमले पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी

जैसलमेर और बाड़मेर के गडरा बॉडर इलाके में दोबारा टिड्डी का हमला हुआ है. जिससे फसलों को बड़ा नुकसान हुआ है. इसी कारण किसान भी चिंतित है. उन्होनें कहा कि मेरा केंद्र सरकार को कहना है कि टिड्डी नियंत्रण को लेकर नए उपकरण लेकर आएं. साथ ही दवाइयां अच्छी गुणवत्ता की हो, मानव श्रम भी बढ़ाया जाए. किसानों के हजारों करोड़ रुपये फसलों में लगे हैं.

पढ़ें- अब स्टूडेंट पढ़ेंगे 'जॉय ऑफ गिविंग' का पाठ, उच्च शिक्षा की बैठक हुई आयोजित

उन्होंने कहा कि ईटीवी के माध्यम से मैं बताना चाहता हूं कि जब भी टिड्डी का हमला हुआ वे तत्काल मौके पर पहुंचे है. बाड़मेर के गिड़ा में जब टिड्डी का हमला हुआ तो जिला कलेक्टर ने मौके पर जायजा लिया उसी तरह जैसलमेर में भी टिड्डी का हमला हुआ जानकारी मिलने पर प्रशासन तुरन्त पहुंचा है.

बालोतरा (बाड़मेर). जैसलमेर के किसानों की फसलों पर हुए टिड्डी के हमले को लेकर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. राजस्व मंत्री चौधरी ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि टिड्डी महकमा केंद्र सरकार के अधीन है. टिड्डी को रोकने के लिए पाकिस्तान के पास किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं हैं. आज हम जहां से टिड्डी शुरू हो रही है, वहां से उसे छोटे रूप में खत्म करने का प्रयास करें. भारत में रबी और खरीफ दोनों फसलों को टिड्डी के हमले से नुकसान हुआ है.

टिड्डी हमले पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी

जैसलमेर और बाड़मेर के गडरा बॉडर इलाके में दोबारा टिड्डी का हमला हुआ है. जिससे फसलों को बड़ा नुकसान हुआ है. इसी कारण किसान भी चिंतित है. उन्होनें कहा कि मेरा केंद्र सरकार को कहना है कि टिड्डी नियंत्रण को लेकर नए उपकरण लेकर आएं. साथ ही दवाइयां अच्छी गुणवत्ता की हो, मानव श्रम भी बढ़ाया जाए. किसानों के हजारों करोड़ रुपये फसलों में लगे हैं.

पढ़ें- अब स्टूडेंट पढ़ेंगे 'जॉय ऑफ गिविंग' का पाठ, उच्च शिक्षा की बैठक हुई आयोजित

उन्होंने कहा कि ईटीवी के माध्यम से मैं बताना चाहता हूं कि जब भी टिड्डी का हमला हुआ वे तत्काल मौके पर पहुंचे है. बाड़मेर के गिड़ा में जब टिड्डी का हमला हुआ तो जिला कलेक्टर ने मौके पर जायजा लिया उसी तरह जैसलमेर में भी टिड्डी का हमला हुआ जानकारी मिलने पर प्रशासन तुरन्त पहुंचा है.

Intro:rj_bmr_harish_chodhari_tiddi_hamla_avbb_rjc10097


केंद्र सरकार पर टिड्डी को लेकर राजस्व मंत्री बोले प्राकृतिक आपदा के तहत टिड्डी महकमा भी लिया जाय जिससे किसानों को मुआवजा मिल सके


बालोतरा- बाड़मेर जैसलमेर के किसानों की फसलों के साथ हुए टीड्डी के हमले को लेकर राजस्व मंत्री हरीश ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने ईटीवी से बातचीत में कहा कि टिड्डी महकमा केंद्र सरकार के पास है। पाकिस्तान जो नो एग्जिटेन्स देश है। टिड्डी को रोकने के लिए पाकिस्तान के पास किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था नही हैं। आज हम जंहा स्व टिड्डी शुरू हो रही है वँहा से उसके छोटे रूप में खत्म करने का प्रयास करे। भारत मे रबी व खरीफ दोनों फसलो को टिड्डी के हमले से नुकसान हुआ है। जैसलमेर व बाड़मेर के गडरा बॉडर इलाके में दुबारा टिड्डी का हमला हुआ है जिससे फसलो को बड़ा नुकसान हुआ है, किसान चिंता में है। Body:मेरा केंद्र सरकार को कहना है कि टिड्डी नियंत्रण को लेकर नए उपकरण लेकर आए, साथ ही दवाइयां अच्छी गुणवत्ता की हो , मानव श्रम भी बढ़ाया जाय। किसानों के साथ फसलों के नष्ठ होने से जो अन्याय हो रहा है जिससे टिड्डी महकमा मजबूत होगा। हजारो करोड़ रुपये फसलो में लगे हैं। जब भी इसको लेकर कहा था बताया गया कि सरकार के पास नियमो में ऐसा कोई प्रावधान नही है। जिससे कि टिड्डी हमले का मुआवजा मिल सके। प्राकृतिक आपदा के तहत एनडीआरएफ में टिड्डी महकमा भी लिया जाय। उन्होंने कहा कि ये कि कहते है कि संशोधन नही होता में लोकसभा का सदस्य था प्राकृतिक आपदा के तहत जीरे के ऊपर मावट व ओलावृष्टि को लेकर आए और उसमें संसोधन करते हुए किसानों को मुआवजा मिलना शुरू हो गया। ऐसा ही टिड्डी को लेकर केंद्र सरकार लेकर आए राज्य का जो भी सहयोग चाहिए वो हम देने के लिए तैयार हैं। उसी की तर्ज पर केंद्र टिड्डी की व्यवस्था करें। ईटीवी के माध्यम से में बताना चाहता हु की जब भी टिड्डी का हमला हुआ हाथों हाथ पहुंचे है। बाड़मेर के गिड़ा में जब टिड्डी का हमला हुआ तो जिला कलेक्टर में स्वयं मोके पर जायजा लिया उसी तरह जैसलमेर में भी टिड्डी का हमला हुआ जानकारी मिलने पर प्रशासन तुरन्त पहुंचा है।

बाइट- हरीश चौधरी राजस्व मंत्री।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.