बालोतरा (बाड़मेर). राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बुधवार को बालोतरा स्थित अपने आवास पर जनता दरबार लगाया. इस दौरान वे दूर-दराज से आए लोगों से सीधे रूबरू हुए. राजस्व मंत्री ने लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को जल्द समस्या के निस्तारण के निर्देश दिए.
हरीश चौधरी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी समस्याओं का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए. जिससे किसी फरियादी को दोबारा उस समस्या के निदान के लिए परेशान न होना पड़े. जनसुनवाई में राजस्व, पेयजल, शिक्षा, विधवा और दिव्यांग पेंशन की शिकायतों का निस्तारण किया गया.
कोरोना संकट में रुके रिफाइनरी के कार्य को लेकर राजस्व मंत्री ने ईटीवी भारत से बातचीत की. जिसमें उन्होंने कहा कि कोरोना ने सब कुछ बदल दिया है. रिफाइनरी के संबंध में भी हमारी चिंता है क्योंकि प्रदेश सरकार का सबसे बड़ा ड्रीम प्रोजेक्ट रिफाइनरी है, जो कोरोना संकट के समय से बंद है. कोरोना ने देश की आर्थिक रफ्तार को रोक दिया है. अब अर्थव्यवस्था कैसे पटरी पर आए, ये सोचने वाली बात है.
यह भी पढ़ें. पार्टी और संगठन में वसुंधरा राजे ने बढ़ाई सक्रियता, जिलों में भाजपा नेताओं के पास आए राजे के फोन
बता दें कि हरीश चौधरी के आवास पर सुबह से ही काफी संख्या में फरियादी पहुंचे. इसमें पचपदरा, पाटौदी, कल्याणपुर, बायतू, कवास, सिणधरी, बाटाडू और गिड़ा समेत आदि गांवों से लोग अपनी-अपनी समस्या लेकर आए. इसमें कुछ मामले पुलिस से संबंधित भी रहे.
यह भी पढ़ें. बाड़मेरः प्रमुख शासन सचिव गंगवार ने लिया टिड्डी नियंत्रण का जायजा
जनसुनवाई के दौरान मंत्री हरीश चौधरी ने सभी को विश्वास दिलाया कि सभी लोगों की समस्याओं का समुचित समाधान होगा. इस दौरान पचपदरा तहसीलदार नरेश सोनी, बालोतरा DYSP सुभाष खोजा, विकास अधिकारी बालोतरा सहित ग्रामीण मौजूद रहे.