बालोतरा (बाड़मेर). राजस्व मंत्री हरीश चौधरी बाड़मेर जिले के दौरे पर हैं इस दौरान उन्होंने गुरुवार को जिले के राजकीय चिकित्सालय पाटोदी का निरीक्षण कर चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. राजस्व मंत्री चौधरी ने गुरुवार को राजकीय चिकित्सालय पाटोदी में ओपीडी और टीकाकरण व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए.
उन्होने क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की जानकारी ली तथा कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए अधिकाधिक पात्र लोगों को वैक्सीन लगाने तथा राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करने के लिए आमजन को जागरूक करने का आहवान किया.
इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों एवं कक्षों का निरीक्षण कर चिकित्सालय मे वैक्सीन की उपलब्धता तथा मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के तहत उपलब्ध कराई जा रही दवाइयों के स्टॉक आदि की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि चिकित्सकीय सुविधाओं को ओर अधिक बेहतर करने के लिए वे निरन्तर प्रयासरत है.