सिवाना (बाड़मेर). राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने सोमवार को सिवाना पंचायत समिति के दौरे पर रहे. इस दौरान चौधरी ने पंचायती राज चुनाव को लेकर पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद प्रत्याशियों के समर्थन में इंद्राणा, धारणा व मेली ग्राम पंचायतों में सभाओं में भाग लेकर स्थानीय प्रत्याशियों को जीत दिलाने का आह्वान किया. चुनावी सभाओं के दौरान राजस्व मंत्री ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार के कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि विकास के कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.
उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने हमेशा झूठे वादे किए हैं. जनता अब उनके झूठे वादों में नहीं आएगी. वहीं, मेली गांव में कई वर्षों से गौशाला के लिए भूमि आवंटन नहीं होने पर बोलते हुए कहा कि मेली गांव में गौशाला भूमि आवंटन जल्द ही करवाया जाएगा. साथ ही गांव में आबादी भूमि की समस्या को लेकर समाधान किया जाएगा.
मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बाड़मेर की जनता ने बाड़मेर जिले में कांग्रेस का जिला प्रमुख बनाने का फैसला कर लिया है. सिवाना में भी कांग्रेस का ही प्रधान बनाना तय है. मंत्री ने जिला परिषद और पंचायत समिति के पदों पर पिछले चुनाव के मुकाबले में इस बार अधिक सीटें जीतने का भी दावा किया.
हरीश चौधरी ने सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल द्वारा की गई टिप्पणी के जवाब में कहा कि बाड़मेर मालाणी में ऐसी भाषा का उपयोग कभी नहीं हुआ था यह निंदनीय है. वहीं किसान आंदोलन को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में किसानों के लिए हमेशा दिल्ली के द्वार खुले रहते थे लेकिन आज किसानों की बात तक सुनी नहीं जा रही है यही नहीं मिलने तक से मना किया जा रहा है. किसानों को तारीख दी जा रही है लेकिन अंबानी-अडानी के लिए मंत्रालय लाल कालीन बिछा कर स्वागत कर रहे हैं. किसानों के लिए इस तरह का रवैया देश के किसान बर्दाश्त नहीं करेंगे मौका आने पर जवाब भी देंगे.
ये भी पढ़ें: किसानों का आंदोलन आजादी की दूसरी लड़ाई, सभी किसान इसमें लें भाग: किसान नेता रामपाल जाट
ये भी पढ़ें: अटल बिहारी वाजपेयी ने की थी किरण माहेश्वरी की प्रशंसा...कहा था- इन्हें शीर्ष नेतृत्व में होना चाहिए
इस मौके पर पूर्व जिला प्रमुख वालाराम चौधरी, स्थानीय प्रत्याशी व पूर्व प्रधान ओमाराम मेघवाल, पूर्व डीवाईएसपी भंवरलाल देवासी, मुकनसिंह राजपुरोहित, पूर्व एडिशनल एसपी विशनाराम चौधरी, पूर्व सरपंच वगताराम चौधरी, सरपंच भैराराम चौधरी, युवा नेता फूलसिंह भाटी, इमरान खान, अखलेश परिहार सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.