बाड़मेर. शहर के रीको इंडस्ट्रीज एरिया में रजिस्ट्री के इंद्रजाल करने के नाम पर बाड़मेर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने रीको के क्षेत्रीय प्रबंधक को 13 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. बता दें कि रीको के क्षेत्रीय प्रबंधक ने परिवादी से 30 हजार रुपए की रिश्वत परिवादी और उसके भागीदार के नाम रजिस्ट्री के इंद्रजाल करने के एवज में मांगी थी.
जानकारी के परिवादी ने रीको के क्षेत्रीय प्रबंधक की ओर से रिश्वत मांगने के बाद एसीबी के पास शिकायत दर्ज करवाई थी. इसके बाद परिवादी धर्मेंद्र ने जैसे ही भ्रष्ट अधिकारी पीसी सालवी को 13 हजार रुपए थमाए तो बाड़मेर एसीबी एएसपी गोपाल सिंह राजपुरोहित की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भ्रष्ट अधिकारी पीसी सालवी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें- श्रीगंगानगर में बैंक व्यवस्थापक ने किसानों के साथ की करीब 49 लाख की धोखाधड़ी
बाड़मेर एसीबी एएसपी गोपाल सिंह राजपुरोहित ने बताया कि परिवादी धर्मेंद्र जैन ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि परिवादी और उसके भागीदार के नाम रजिस्ट्री के इंद्रजाल करने के एवज में रीको क्षेत्रीय प्रबंधक पीसी सालवी ने परिवादी से 30 हजार की रिश्वत की मांग की. उन्होंने बताया कि परिवादी ने गुरुवार को एसीबी को शिकायत प्रस्तुत की थी, जिसके बाद गोपनीय सत्यापन करवाया गया. जिस पर आरोपी ने 25 हजार रिश्वत लेना तय किया. राजपुरोहित ने बताया कि शुक्रवार को पीसी सालवी को परिवादी धर्मेंद्र जैन से 13 हजार की पहली किस्त लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया.