ETV Bharat / state

कब महफूज़ होंगी बेटियां! बाड़मेर में एक बार फिर नाबालिग बच्ची के साथ हैवानियत - crime in rajasthan

राजस्थान में इन दिनों महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. ऐसा कोई दिन नहीं बीतता जब दुष्कर्म की कोई वारदात सामने ना आती हो. बाड़मेर में एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार करते हुए एक युवक ने अपने ही गांव की रहने वाली नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म किया. पीड़िता के परिजनों ने थाने में आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

rape with minor girl in barmer
बाड़मेर में एक बार फिर नाबालिग बच्ची के साथ हैवानियत
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 4:10 PM IST

बाड़मेर: भारत देश को आजाद हुए 74 साल हो चुके हैं. लेकिन आज भी हमारा समाज कुंठित सोच से आजाद नहीं हो पाया है. यही वजह है कि लड़कियां अपने घर में भी सुरक्षित नहीं हैं. हर दिन रेप और अत्याचारों के कई मामले सामने आते रहते हैं. राजस्थान तो इन दिनों क्राइम कैपिटल बन चुका है. प्रदेश के बाड़मेर जिले से एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जिले के पचपदरा थाना इलाके के एक गांव में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बच्ची के गांव के ही रहने वाले एक युवक ने यह घिनौनी हरकत की है. पीड़ित पक्ष ने पचपदरा थाने में आरोपी खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने अलग-अलग टीमें गठित कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

बाड़मेर में एक बार फिर नाबालिग बच्ची के साथ हैवानियत

पीड़ित पक्ष ने पचपदरा थाने में लिखित रिपोर्ट देकर बताया कि नाबालिग बच्ची को गांव के ही एक युवक ने डरा धमकाकर एक होटल में ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. घर लौटने के बाद पीड़िता ने घटना के बारे में परिजनों को बताया. अपनी नाबालिग बेटी के साथ रेप की बात जानकर परिजन दंग रह गए. उन्होंने तत्काल ही पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस ने रिपोर्ट लिखकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

बालोतरा उप अधीक्षक सुभाष खोजा के मुताबिक दुष्कर्म संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता के 164 के बयान भी दर्ज करवाए जा चुके हैं. वही अलग-अलग टीमें गठित कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पढे़ं: जोधपुर: नाबालिग का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज

गौरतलब है कि प्रदेश में आए दिन नाबालिक दुष्कर्म और महिला उत्पीड़न के मामले सामने आ रहे हैं. जिसको लेकर गहलोत सरकार पर विपक्ष पूरी तरह हमलावर है और सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. लेकिन प्रदेश में बदहाल कानून व्यवस्था के चलते अपराधियों के हौसले दिन-ब-दिन बुलंद होते जा रहे हैं. जिसकी वजह से आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं.

बाड़मेर: भारत देश को आजाद हुए 74 साल हो चुके हैं. लेकिन आज भी हमारा समाज कुंठित सोच से आजाद नहीं हो पाया है. यही वजह है कि लड़कियां अपने घर में भी सुरक्षित नहीं हैं. हर दिन रेप और अत्याचारों के कई मामले सामने आते रहते हैं. राजस्थान तो इन दिनों क्राइम कैपिटल बन चुका है. प्रदेश के बाड़मेर जिले से एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जिले के पचपदरा थाना इलाके के एक गांव में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बच्ची के गांव के ही रहने वाले एक युवक ने यह घिनौनी हरकत की है. पीड़ित पक्ष ने पचपदरा थाने में आरोपी खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने अलग-अलग टीमें गठित कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

बाड़मेर में एक बार फिर नाबालिग बच्ची के साथ हैवानियत

पीड़ित पक्ष ने पचपदरा थाने में लिखित रिपोर्ट देकर बताया कि नाबालिग बच्ची को गांव के ही एक युवक ने डरा धमकाकर एक होटल में ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. घर लौटने के बाद पीड़िता ने घटना के बारे में परिजनों को बताया. अपनी नाबालिग बेटी के साथ रेप की बात जानकर परिजन दंग रह गए. उन्होंने तत्काल ही पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस ने रिपोर्ट लिखकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

बालोतरा उप अधीक्षक सुभाष खोजा के मुताबिक दुष्कर्म संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता के 164 के बयान भी दर्ज करवाए जा चुके हैं. वही अलग-अलग टीमें गठित कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पढे़ं: जोधपुर: नाबालिग का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज

गौरतलब है कि प्रदेश में आए दिन नाबालिक दुष्कर्म और महिला उत्पीड़न के मामले सामने आ रहे हैं. जिसको लेकर गहलोत सरकार पर विपक्ष पूरी तरह हमलावर है और सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. लेकिन प्रदेश में बदहाल कानून व्यवस्था के चलते अपराधियों के हौसले दिन-ब-दिन बुलंद होते जा रहे हैं. जिसकी वजह से आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.