बालोतरा (बाड़मेर). कोरोना की जंग में तैनात पुलिसकर्मीयों ने इस बार राजस्थान पुलिस दिवस के मौके पर समारोह का आयोजन नहीं किया. आमजन की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मुस्तैदी के साथ ड्यूटी पर तैनात होकर सादगी के साथ राजस्थान पुलिस दिवस मनाया. हर बार पुलिस दिवस पर समारोह का आयोजन किया जाता है. लेकिन इस बार हर पुलिसकर्मियों ने फील्ड में सादगी के साथ अपनी ड्यूटी को निभाते हुए राजस्थान पुलिस दिवस मनाया, ताकि प्रदेश में फैले कोरोना वायरस को हराया जा सके.
पुलिस दिवस पर थाना परिसर में थानाधिकारी निरजंन प्रताप सिंह ने जवानों को आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय की शपथ दिलाई. उन्होंने पुलिसकर्मीयों से लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करवाने के साथ ही आमजन को जागरूक करने की बात भी कही. वहीं, आपदा की इस घड़ी में मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वाह करने वाले जवानों की सराहना भी की.
थानाधिकारी निरजंन प्रताप सिंह ने कहा की, पूरा देश आज वैश्विक महावारी कोरोना ने पांव पसार लिए हैं, इसी तरह की परिस्थितियां होती हैं, जिनमे काम करने और का देश और जनता की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त होता है. ड्यूटी पर पुलिस का प्रत्येक व्यक्ति सीना तान कर खड़ा है. ये हम सब के लिए गर्व की बात है. पुलिस पूरी मुस्तैदी और सजगता के साथ कोरोना की जंग में डटी हुई है. उम्मीद है कि, जल्द ही इस जंग में जीत हासिल होगी.
सोशल डिस्टेसिंग के साथ कोरोना योद्धा पुलिस प्रशासन के लोगों का हुआ सम्मान
बालोतरा (बाड़मेर). कोविड-19 ने देश-दुनिया में अपना जाल फैला दिया है. राजस्थान भी इससे अछूता नहीं है. लेकिन बाड़मेर में अभी तक एक ही पॉजिटिव मामला सामने आया है. जिले में चिकित्सा महकमा बड़ी सजगता के साथ काम कर रहा है. ठीक ऐसे में पुलिस की भी इसमें अहम भूमिका रही है. गुरुवार को राजस्थान पुलिस दिवस के अवसर पर शहर के विभिन्न स्थानों पर समाजसेवी संस्थाओं और अन्य लोगों ने पुलिस प्रशासन के लोगों को सम्मानित किया.
बालोतरा में भाजपा नेता अमराराम सुंदेशा के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों का स्वागत किया गया. वहीं युवा मित्र मंडल और मानवाधिकार परिषद ने भी अपने अंजाद में पुलिस जवानों का स्वागत किया. शहर के अन्य धार्मिक संगठनों और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से पुलिस दिवस पर प्रशासन की सराहना की गई. हालांकि, पुलिस को सम्मनित करने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया.