बालोतरा (बाड़मेर). भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी आज यानी गुरुवार को बाड़मेर जिले की यात्रा पर पहुंचे हैं. भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार जिले की यात्रा पर पहुंचे हैं. ऐसे में कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. जिले की सीमा पर ही उनका भव्य तरीके से स्वागत एवं अभिनंदन किया गया. बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आज आयोजित होने वाले भाजपा जनाक्रोश महाघेराव कार्यक्रम में शामिल होंगे.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद सीपी जोशी पहली बार बाड़मेर जिले की यात्रा पर आए हैं. जिले की सीमा पर ही भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जबरदस्त तरीके से स्वागत किया गया. सीपी जोशी ने गुरुवार को बाड़मेर जिले के बालोतरा क्षेत्र के नाकोडा जैन मंदिर, जसोल माता राणी भटियाणी मंदिर एवं ब्रह्मधाम आसोतरा में दर्शन एवं पूजा अर्चना की.
इस दौरान केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल, प्रदेश मंत्री के के विश्नोई, गणपत बाठिया समेत बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता साथ मौजूद रहे. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी बालोतरा से कुछ ही देर बाद बाड़मेर जिला मुख्यालय पर पहुंचेंगे जहां पर भाजपा के जन आक्रोश महा घेराव कार्यक्रम में भाग लेकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ विभिन्न मुद्दों पर हुंकार भरेंगे.
पढ़ें पीएम मोदी के दौरे से पहले पायलट का ट्वीट, कही ये बड़ी बात
जिला मुख्यालय पर भाजपा जनाक्रोश महाघेराव आज : प्रदेश कांग्रेस सरकार के कुशासन, एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी प्रदेशभर में सभी जिला मुख्यालयों पर जनाक्रोश महाघेराव कार्यक्रम आयोजित करवा रही है. इसी के मद्देनजर आज बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले भाजपा जनाक्रोश महाघेराव कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष एवं चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी शामिल होंकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ हुंकार भरेंगे. इस दौरान केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी एवं केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी शामिल हो सकते है. इसके अलावा प्रदेश भर के कई नेता और कार्यकर्ता जुटेंगे.