बाड़मेर. विधानसभा चुनाव से पहले बदलती चुनावी रंगत देखने को मिल रही है. चुनाव में टिकट कटने के बाद कई दावेदार निर्दलीय ताल ठोक रहे हैं, इनमें से बाड़मेर सीट पर भाजपा से बागी हुईं डॉ. प्रियंका चौधरी भी चुनावी मैदान में हैं. गुरुवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता उम्मेदाराम बेनीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर निर्दलीय उम्मीदवार प्रियंका चौधरी को समर्थन देने का ऐलान किया है.
आरएलपी नेता उम्मेदाराम बेनीवाल ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि आरएलपी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के निर्देशानुसार बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र में 2023 के इस चुनाव में आरएलपी और आजाद समाज पार्टी गठबंधन निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. प्रियंका चौधरी का समर्थन करती है. पार्टी के कार्यकर्ता दिन रात एक करके डॉ. प्रियंका चौधरी की मदद करेंगे. बेनीवाल ने बताया कि डॉ. प्रियंका चौधरी के परिवार का बाड़मेर पर बड़ा एहसान है. इनके परदादा रामदानजी ने शिक्षा के प्रति अलख जगाई और 36 कौम के लोगों को जागरूक किया. समाज को आगे बढ़ाने के प्रति हमेशा उनके परिवार का योगदान रहा. इनके दादा गंगाराम ने भी हमेशा अपने समाज, जिले को सही दिशा में ले जाने के लिए हर प्रकार से जागरूक किया. उनके इस योगदान को देखते हुए और प्रियंका चौधरी का टिकट कटने के बाद पार्टी ने यह निर्णय लिया.
पढ़ें. प्रियंका चौधरी का टिकट कटने से समर्थकों का फूटा गुस्सा, जमकर किया विरोध प्रदर्शन
आरएलपी प्रत्याशी पार्टी से निष्कासित : वहीं, दूसरी ओर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी में फूट पड़ती नजर आई. बाड़मेर से रालोपा प्रत्याशी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. प्रियंका चौधरी को समर्थन देने की बात को फर्जी बताया. नामवापसी के अंतिम दिन भी आरएलपी के प्रत्याशी जोगाराम डूडी ने नामांकन पत्र वापस नहीं लिया. पार्टी के फैसले के खिलाफ गए आरएलपी के प्रत्याशी जोगाराम डूडी को पार्टी ने निष्कासित कर दिया गया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के पूर्व विधायक डॉ. जालम सिंह रावलोत, पूर्व विधायक तरुणराय कागा, जिला संयोजक गजेंद्र चौधरी, प्रदेश कार्यकारिण सदस्य कवराराम पालीवाल सहित कई नेता मौजूद रहे.