बाड़मेर. जिले में रविवार को कुदरत का कहर देखने को मिला है. सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ है. कई इलाकों में रूक-रूक कर बारिश हो रही है. वहीं, सेड़वा में आकाशीय बिजली गिरने से बड़ी संख्या में मवेशियों (भेड़-बकरियां) की मौत हो गई. कुदरत के इस कहर से पशुपालकों को भारी नुकसान हुआ है. पशुपालक जानू खान ने बताया कि खेत में बने बाड़े के उपर आकाशीय बिजली गिर गई. बाड़े में बड़ी संख्या में भेड़ औऱ बकरियां बंधे हुए थे. बाड़े के ऊपर बिजली गिरने से करीब 90 से ज्यादा बेजुबान जानवरों की मौत हो गई.
कुदरत के कहर के बाद पशुपालक चिंतित: स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि खान के खेत में बने पशु बाड़े पर बिजली गिरने से 95 भेड़ और बकरियों की मौत हो गई. उन्होंने ने बताया कि जानू खान का जीवन बसर पशुपालन से ही चलता था. इस घटना से उन्हें बेहद आर्थिक नुकसान हुआ है. ऐसे में प्रशासन पीड़ित को जल्द से जल्द मुआवजा देने की मांग.
पढ़ें:जयपुर समेत कई जिलों में बदला मौसम का मिजाज, कई जगह हुई हल्की बूंदाबांदी
मकान पर गिरी आकाशीय बिजली: वहीं बिजली गिरने की दूसरी घटना शहर के इंदिरा नगर में सामने आई है. जहां एक रहवासीय मकान पर अचानक आकाशीय बिजली गिर गई. पीड़ित ने बताया कि रविवार को सुबह आकाशीय बिजली गिरने से मकान की छत को नुकसान हुआ. हालांकि इससे कोई जनहानि नहीं हुई है. बिजली गिरने से घर की लाइट फिटिंग से लेकर कुछ अन्य सामान भी जल गया. इस घटना से मकान की दीवारों में भी दरारें आई है, जिस भारी आर्थिक नुकसान हुआ है.
सिरोही में बदला मौसम का मिजाज: जिले में रविवार को एकाएक मौसम का मिजाज बादल गया. हिल स्टेशन माउंट आबू में तेज़ हवाओं के साथ के बारिश हुई. माउंट आबू के साथ ही आबूरोड, रेवदर,स्वरूपगंज, मण्डार और अन्य जगह पर भी बादल छाए हुए हैं. कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी का दौर जारी हैं. बादलों की आवाजाही और बारिश के बाद इलाके में इन क्षेत्र में ठंडक घुल गई हैं.
पढ़ें:तीसरे दिन भी बारिश का दौर जारी, धुंध में लिपटा हिल स्टेशन
आबूरोड में बहा सड़कों पर पानी: बारिश के बाद जिले के आबूरोड में सड़कों पर पानी भर गया. सीवरेज कम्पनी की लापरवाही से शहर में कई जगह गड्डे हो गए हैं जिसमे बारिश के बाद पानी भर गया हैं, जिससे लोगों को आवाजाही में भी परेशानी का सामना करना पड रहा है.