ETV Bharat / state

बाड़मेर: शराब ठेके खोले जाने के विरोध में सड़क पर उतरे लोग, कलेक्टर से स्थान बदलने की मांग

बाड़मेर में शराब के ठेके खोले जाने को लेकर शहरवासियों में रोष है. गंगाई नगर के लोगों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर शराब नहीं खोले जाने की मांग की. उन्होंने कहा कि जहां शराब का ठेका लग रहा है उसके आसपास लोगों के घर हैं.

Memorandum to Barmer Collector,  Oppose to open liquor shop
शराब ठेके खोले जाने का विरोध
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 8:23 PM IST

बाड़मेर. शहर में शराब के ठेके खुलने के साथ ही अब विरोध में लोग सड़क पर आ गए हैं. जिसके चलते आए दिन अलग-अलग इलाकों के लोग जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अपनी आपत्ति दर्ज करवाते हुए इलाके में शराब का ठेका नहीं खोलने की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को बाड़मेर शहर के गंगाई नगर इलाके के बाशिंदों ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर इलाके में लग रहे शराब के ठेके को बंद करवाने को लेकर ज्ञापन दिया.

शराब ठेके खोले जाने का विरोध

ज्ञापन देने आए लोगों ने कहा कि मोहल्ले में हाल ही में वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु देशी और अंग्रेजी शराब का ठेका आवंटन हुआ है. जिसको लेकर ठेकेदार मोहल्ले में शराब का ठेका खोलने की तैयारी कर रहा है. उन्होंने कहा कि जहां शराब का ठेका लग रहा है उसके पास आसपास लोगों के घर हैं. ऐसे में शराब का ठेका इलाके में लगने से महिलाओं और बालिकाओं को खासी परेशानी झेलनी पड़ेगी.

पढ़ें- जोधपुर MDM अस्पताल में सीढ़ियों से गिरकर मरीज की मौत, आत्महत्या या हादसा जांच में जुटी पुलिस

लोगों का आरोप है कि नियमों को ताक पर रखकर शराब की दुकान का आवंटन किया गया है जबकि पास में 500 मीटर पर सावी कॉलेज ऑफ नर्सिंग इंस्टीट्यूट और मंदिर है. उसके बावजूद भी यहां पर शराब का ठेका का आवंटन किया गया है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि 3 दिन पहले आबकारी विभाग के अधिकारियों को इसको लेकर शिकायत की थी. शुक्रवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर गंगाई नगर में आवंटित शराब के ठेके को हटाने की गुहार लगाई है. प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी जाएगी तो हम किसी भी कीमत पर ठेके खुलने नहीं देंगे. उन लोगों ने प्रशासन से अनुरोध किया कि गंगाई नगर में आवंटित हुई शराब की दुकान का स्थान परिवर्तन कर राहत प्रदान करें.

बाड़मेर. शहर में शराब के ठेके खुलने के साथ ही अब विरोध में लोग सड़क पर आ गए हैं. जिसके चलते आए दिन अलग-अलग इलाकों के लोग जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अपनी आपत्ति दर्ज करवाते हुए इलाके में शराब का ठेका नहीं खोलने की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को बाड़मेर शहर के गंगाई नगर इलाके के बाशिंदों ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर इलाके में लग रहे शराब के ठेके को बंद करवाने को लेकर ज्ञापन दिया.

शराब ठेके खोले जाने का विरोध

ज्ञापन देने आए लोगों ने कहा कि मोहल्ले में हाल ही में वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु देशी और अंग्रेजी शराब का ठेका आवंटन हुआ है. जिसको लेकर ठेकेदार मोहल्ले में शराब का ठेका खोलने की तैयारी कर रहा है. उन्होंने कहा कि जहां शराब का ठेका लग रहा है उसके पास आसपास लोगों के घर हैं. ऐसे में शराब का ठेका इलाके में लगने से महिलाओं और बालिकाओं को खासी परेशानी झेलनी पड़ेगी.

पढ़ें- जोधपुर MDM अस्पताल में सीढ़ियों से गिरकर मरीज की मौत, आत्महत्या या हादसा जांच में जुटी पुलिस

लोगों का आरोप है कि नियमों को ताक पर रखकर शराब की दुकान का आवंटन किया गया है जबकि पास में 500 मीटर पर सावी कॉलेज ऑफ नर्सिंग इंस्टीट्यूट और मंदिर है. उसके बावजूद भी यहां पर शराब का ठेका का आवंटन किया गया है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि 3 दिन पहले आबकारी विभाग के अधिकारियों को इसको लेकर शिकायत की थी. शुक्रवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर गंगाई नगर में आवंटित शराब के ठेके को हटाने की गुहार लगाई है. प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी जाएगी तो हम किसी भी कीमत पर ठेके खुलने नहीं देंगे. उन लोगों ने प्रशासन से अनुरोध किया कि गंगाई नगर में आवंटित हुई शराब की दुकान का स्थान परिवर्तन कर राहत प्रदान करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.