बालोतरा (बाड़मेर). मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विरुद्ध अभद्र भाषा का प्रयोग करने के मामले को लेकर यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता गुलाबचंद कटारिया का पुतला फूंका. यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष एजाज अली के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने कटारिया को मांफी मांगने की मांग रखी है.
यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष एजाज अली ने कहा कि अशोक गहलोत की छवि हमेशा विवादों से हट कर रही है. उनके व्यक्तित्व के विरोधी पक्ष भी कायल रहे हैं और साफ छवि वाले मुख्यमंत्री के बारे में अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर कटारिया ने अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दिया है. साथ ही यूथ अध्यक्ष ने मांग की है कि कटारिया माफी मांगें.
पढ़ेंः बाल तस्करी कर गुजरात ले जाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, करीब 128 बच्चे बचाए गए
बता दें कि एक कार्यक्रम में गुलाबचंद कटारिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर टिप्पणी की थी जिसके बाद से ही विरोध शुरू हुआ था. उसी कड़ी में बालोतरा में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंक कर अपना विरोध जताया है. इस दौरान पूर्व पार्षद चंपालाल सुंदेशा, युवा कांग्रेस महासचिव सलीम खिलेरी, पार्षद रफीक कुरैशी, पार्षद प्रतिनिधि राजू माली, नासीर चड़वा, गौतम खत्री, रावता राम माली, भरत गहलोत, एमबीआर अध्यक्ष गिरधारी लाल चौधरी, संयुक्त सचिव देवकिशन गोयल सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे.