बाड़मेर. अस्पताल में गंदगी और समस्याओं को लेकर नाराज केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी की (Medical workers Protest in Barmer) ओर से जिला परिषद की बैठक में चिकित्सा अधिकारी पर की गई टिप्पणी को लेकर चिकित्साकर्मियों में आक्रोश है. इस मामले को लेकर आक्रोशित चिकित्साकर्मियों ने कलेक्टर आवास पर धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. उन्होंने मांग की है कि केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी इस पूरे मामले को लेकर माफी मांगें.
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी की ओर से चिकित्सा अधिकारी पर की गई टिप्पणी को लेकर रविवार को जिला अस्पताल में चिकित्सा कर्मियों व पैरामेडिकल स्टाफ ने निंदा की. उसके बाद जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने के लिए कलाकार आवास पहुंचे. लेकिन जिला कलेक्टर मौके पर नहीं मिले तो नाराज चिकित्साकर्मी कलेक्टर आवास के आगे धरने पर बैठ गए. करीब एक घंटे बाद उपखंड अधिकारी मौके पर पहुंचे और चिकित्सा कर्मियों की समझाइश कर उनकी बात आगे तक पहुंचाने का भरोसा दिलाते हुए धरना समाप्त कराया.
इस दौरान वरिष्ठ चिकित्सक दिनेश परमार ने बताया कि केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी की ओर से (Kailash Choudhary Remarks on Medical workers) बैठक में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को लेकर अशोभनीय व अमर्यादित भाषा में टिप्पणी की है. जिससे समस्त चिकित्सा विभाग की भावनाओं को ठेस पहुंची है. इस कारण समस्त चिकित्सा कर्मी व पैरामेडिकल स्टाफ अपने आपको आहत व हतोत्साहित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री की ओर से की गई अमर्यादित टिप्पणी की हम सब कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. साथ ही मांग करते हैं कि मंत्री अमर्यादित टिप्पणी के लिए माफी मांगें.
पढ़ें. राजस्थानः केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी के बिगड़े बोल, डिप्टी को कहा अपशब्द...वीडियो वायरल
उन्होंने कहा कि जब तक मंत्री माफी नहीं मांगेंगे तब तक काली पट्टी बांधकर चिकित्सक विरोध प्रदर्शन (Protest against Kailash Chaudhary) करेंगे. उपखंड अधिकारी समंदर सिंह ने बताया कि बाड़मेर मेडिकल कॉलेज के जिला अस्पताल के चिकित्सक ज्ञापन देने आए हैं. जिला कलेक्टर फील्ड विजिट पर हैं, उन्हें आने में कुछ समय लगेगा इसलिए इन चिकित्साकर्मियों का यहां पहुंच कर ज्ञापन लिया है. उनकी भावनाएं आगे पहुंचाई जाएगी.
यह है मामलाः एक दिन पहले हुई जिला परिषद की साधारण सभा बैठक में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी भी शामिल हुए थे. बैठक के दौरान अस्पताल में साफ-सफाई को लेकर मामला उठा तो शौचालयों में गंदगी पर भड़के केंद्रीय मंत्री केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अस्पतालों में शौचालयों की बुरी स्थिति है. लोग हर फोन पर हमें शिकायत करते हैं. उन्होंने कहा कि कभी मौका मिला तो पीएमओ की गर्दन पकड़ कर उसे शौचालय में बिठाएंगे, तब उन्हें पता चलेगा गंदगी क्या होती है. इस टिप्पणी को लेकर चिकित्सा कर्मियों में आक्रोश व्याप्त है.