बाड़मेर. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ( Union Minister Kailash Chaudhary ) ने गुरुवार को आमजन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) के 'लोकल फॉर दिवाली' अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि इससे अर्थव्यवस्था में नई चेतना आने की उम्मीद है. आजकल ‘लोकल के लिए वोकल’ के साथ ही लोकल फॉर दिवाली के मंत्र की गूंज रहे हैं. चौधरी ने आगे कहा कि हर एक व्यक्ति गर्व के साथ लोकल सामान खरीदेगा और लोकल की चर्चा करेगा. हमारे लोकल प्रोडक्ट कितने अच्छे हैं, कितने शानदार हैं, किस तरह हमारी पहचान है तो ये बातें दूर-दूर तक जाएंगी. इससे स्थानीय पहचान तो मजबूत होगी ही, साथ ही स्थानीय कारीगरों की दिवाली भी रोशन होगी.
यह भी पढ़ें: अपनी कला से दुनियाभर में पहचान बनाने वाले पद्मश्री अर्जुन प्रजापति के निधन पर भाजपा नेताओं ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान से जुड़कर ‘लोकल के लिए वोकल’ बनें. लोकल ( स्थानीय ) के साथ दिवाली मनाए और देखिए पूरी अर्थव्यवस्था में नई चेतना आ जाएगी. कैलाश चौधरी ने कहा कि लोकल के लिए वोकल बनाने का अर्थ सिर्फ दीये खरीदना नहीं है. लोकल सामान खरीदने से अपने आप विश्वास से भरा एक बड़ा वर्ग तैयार हो जाएगा, जो देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए एक नई शक्ति बन जाएगा.
यह भी पढ़ें: Special : डिजिटल युग में दिवाली पूजन तक सीमित रह गया बहीखाता
स्वदेशी हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट का करें उपयोग
कैलाश चौधरी ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा स्वदेशी हैंडलूम और हैंडीक्रफ्ट का उपयोग करने की अपील की है, ताकि स्थानीय कारिगरों और बुनकरों का लाभ हो सके. कृषि राज्यमंत्री ने कहा कि स्वदेशी हैंडलूम और हमारे हस्तशिल्प में सैकड़ों वर्षों का गौरवशाली इतिहास समाहित है. उन्होंने कहा कि भारतीय हैंडलूम और हस्तशिल्प की समृद्धि और विविधता के बारे में दुनिया जितना जानेगी, उतना ही हमारे स्थानीय कारीगरों और बुनकरों को लाभ होगा.