बाड़मेर. राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में अब गहलोत सरकार ने कोरोना संक्रमण की चेन ब्रेक करने के लिए नई रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. इसके तहत प्रदेश भर में 21 से 30 जून तक कोरोना जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जाएगा. इस अभियान के तहत लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जागरूक किया जाएगा.
इस अभियान को लेकर अब तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं. बाड़मेर में जिला मुख्यालय स्थित भगवान महावीर टाउन हॉल में कोरोना जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होगा. ये हॉल बीते 3 महीनों से बंद है. ऐसे में यहां कार्यक्रम के मद्देनजर शुक्रवार को बाड़मेर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
पढ़ें: नवजात घड़ियालों से चहक उठा चंबल नदी का तट, पहली बार हजारों की संख्या में लिया जन्म
वहीं, बाड़मेर नगर परिषद आयुक्त प्रमोद जांगिड़ ने 21 जून से शुरू होने वाले इस जागरूकता अभियान कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को लेकर नगर परिषद के कार्मिकों और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान नगर परिषद आयुक्त प्रमोद जांगिड़ ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि 21 जून से कोरोना जागरूकता अभियान का आगाज होगा. इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर नगर परिषद की ओर से टाउन हॉल में साफ-सफाई के अलावा सैनिटाइजर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया है.
इसके अलावा उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने टाउन हॉल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. उसके अनुरुप नगर परिषद के द्वारा साफ-सफाई और सैनिटाइजर सहित अन्य व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे.