बाड़मेर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए 24 मई तक के लिए सोमवार से लॉकडाउन की शुरुआत हो चुकी है. लॉकडाउन के पहले दिन बाड़मेर पुलिस सड़कों पर उतरी और बेवजह घर से बाहर निकलने वाले राहगीर और वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की.
बाड़मेर के मुख्य चौराहों पर बाड़मेर पुलिस बल तैनात रहा. बेवजह आवाजाही करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई. बाड़मेर के विवेकानंद सर्किल चौराहे पर महिला थानाधिकारी लता बेगड के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहा. इस दौरान पुलिस ने वाहनों को रुकवा कर पूछताछ की. बिना कारण बाहर निकलने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें संस्थागत क्वारंटीन सेंटर भेजा गया.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Corona Update: 16487 नये मामले आए सामने, 160 मरीजों की मौत, एक्टिव केसों की संख्या पहुंची 2,03017
महिला थाना अधिकारी लता ने बताया कि कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन घोषित किया गया है. इस दौरान आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी चीजों पर पाबंदी लागू की गई है. जारी की गई गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.