बाड़मेर. जिले में तस्करों की गैंग के बीच विवाद और फिर गैंगवार और लूट की घटनाओं के बाद पुलिस अलर्ट पर आ गई हैं. पुलिस की ओर से अलग-अलग टीमों का गठन कर के गैंगवार के आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने कुछ दिन पूर्व हाथीतला टोल प्लाजा पर चोरी की गई स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद करने के साथ एक आरोपी को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.
बाड़मेर में तस्करों की गैंग के बीच विवाद और फिर गैंगवार और लूट की घटनाओं को पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने गंभीरता से लिया. जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खीव सिंह भाटी के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ के लिए टीम प्रभारी करना पुरी गोस्वामी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. विशेष टीम की ओर से बाड़मेर शहर के बलदेव नगर, रामनगर, विष्णु कॉलोनी और डूंगेरो का ताला में अपराधियों के संभावित स्थानों पर दबिश देकर चोरी की गई स्कॉर्पियो वाहन के साथ चोरी की गई बोलेरो वाहन और 500 ग्राम अफीम का दूध जब्त कर एक आरोपी को भी गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता हाथ लगी.
पढ़ेंः बाड़मेर: हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 71वां गणतंत्र दिवस
जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि गैंगवार, गाड़ी लूट और अपरहण के मामले को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खीवसिंह भाटी के नेतृत्व में विशेष टीमों का गठन किया गया. जिसमें सदर कोतवाली शिव थाना पुलिस शामिल रही. विशेष टीम की ओर से आरोपियों के संभावित ठिकानों पर शहर के बलदेव नगर, रामनगर, डुगेरों का तला मे दबिश दी गई जिसमें कार्रवाई के दौरान हाथीतला टोल प्लाजा पर लूटी गई बिना नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद करने के साथ चोरी की गई एक बोलेरो गाड़ी और 500 ग्राम अफीम का दूध जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया. जिस पर एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ेंः पाकिस्तानी सीमा से सटे बाड़मेर से गिरफ्तार हुआ संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक
शरद चौधरी ने कहा कि इस पूरे प्रकरण में संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही एसपी चौधरी ने जल्द अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही. बता दें कि गत दिनों पूर्व हाथीतला टोल नाके पर नई स्कॉर्पियो गाड़ी लूटने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे. इस घटना का बदला लेने के लिए दूसरी गैंग ने प्लानिंग कर आरोपी गैंग के एक सहयोगी को अगवा कर लिया. पुलिस ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए नाकाबंदी की. वहीं पुलिस के दबाव की वजह से अपहरणकर्ताओं ने कुछ ही समय में अपहृत युवकों छोड़ दिया था. अब पुलिस ने लूटी गई स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद करने के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिससे पूछताछ की जा रही है और शेष अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.