बाड़मेर. जिला मुख्यालय स्थापित मसाज पार्लर और स्पा सेंटर में अनैतिक कार्यों की मिल रही शिकायतों के बाद कोतवाली थाना पुलिस ने शनिवार को अलग-अलग स्पा सेंटर पर कार्रवाई को अंजाम दिया. कोतवाली पुलिस की ओर से सबसे पहले नेशनल हाईवे 68 स्थित एक स्पा सेंटर पर कार्रवाई की गई. यहां पुलिस के एक एएसआई और एक कान्स्टेबल ने कार्रवाई को अंजाम दिया.
पुलिस की ओर से बंद कमरे में अस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. मीडिया को इस कार्रवाई से दूर रखा गया. पुलिस के इस तरह की कार्रवाई को लेकर भी कई तरह के सवाल खड़े हुए. जिसके बाद शहर कोतवाल प्रेम प्रकाश ने खुद मोर्चा संभालते हुए होटल कैलाश इंटरनेशनल के पास एक स्पा सेंटर पर दबिश दी. हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले यहां मसाज करने वाली युवतिया फुर्र हो चुकी थी.
शहर कोतवाल स्पा सेंटर पर मौजूद कार्मिकों से स्पा के लाइसेंस और अन्य दस्तावेजों की जांच की और स्पा सेंटर संचालक की नियमावली भी मांगी, लेकिन पुलिस को स्पा की ओर से कोई नियमावली पेश नहीं करने तक स्पा सेंटर बंद रखने बात कही गई हैं.
पढ़ें- Jaipur IT Raid: सुरंग में मिले एंटीक आइटम्स की जांच करेगी नेशनल म्यूजियम की टीम
बाड़मेर शहर कोतवाल प्रेम प्रकाश ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि बाड़मेर शहर में लगातार स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक कार्य की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद पुलिस ने इस बार सेंटरों पर पहुंचकर लाइसेंस के साथ अन्य दस्तावेज भी लिए हैं और इन स्पा सेंटरो में कार्यरत स्टाफ का पुलिस सत्यापन के लिए ब्यूरो भी मांगा गया है. साथ ही कोतवाल ने नियमवली के विरुद्ध संचालित हो रहे, सेंटरों पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाने की बात कही.