ETV Bharat / state

बाड़मेरः पुलिस के हत्थे चढ़े खंडप पैंथर शिकार प्रकरण के तीनों शिकारी - Barmer police action

बाड़मेर के सिवाना क्षेत्र के खंडप पैंथर शिकार प्रकरण में वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन शिकारियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है.

पुलिस कार्रवाई शिकारी गिरफ्तार,  Balotra Barmer news
बाड़मेर में पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपियों को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 6, 2020, 9:38 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर). वन विभाग की टीम ने खंडप गांव के बहुचर्चित पैंथर शिकार प्रकरण में तीन शिकारियों को गिरफ्तार किया. बता दें कि दिसम्बर 2019 में शिकारियों ने टोपीदार बंदूक से गोली मारकर पैंथर को मौत के घाट उतारा दिया. उसके बाद पैंथर को ट्रैक्टर-ट्रॉली में डालकर खंडप-भंवरानी गांव की सीमा के निकट एक कृषि कुएं पर ले गए, जहां पर छुरे से उसकी खाल, दांत और नाखून निकाले.

बाड़मेर में पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपियों को किया गिरफ्तार

पढ़ेंः बाड़मेरः पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों का धरना, 9 फरवरी को सिवाना बंद का आह्वान

जिसके बाद शिकार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वन विभाग ने वन्य जीव संरक्षण अधिनियम में मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी. मामले में सहायक वन संरक्षण उदाराम सियोल के नेतृत्व में रेंजर मंगलाराम विश्रोई मय टीम ने खंडप गांव सरहद स्थित एक खेत में दबिश देकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद उनकी निशानदेही पर पैंथर की खाल, शिकार में काम में ली गई टोपीदार बंदूक और छुरा बरामद किया गया. तीनों आरोपियों को सिवाना न्यायिक मजिस्ट्रेट ने दो दिन के रिमांड पर सौंपा है.

बालोतरा (बाड़मेर). वन विभाग की टीम ने खंडप गांव के बहुचर्चित पैंथर शिकार प्रकरण में तीन शिकारियों को गिरफ्तार किया. बता दें कि दिसम्बर 2019 में शिकारियों ने टोपीदार बंदूक से गोली मारकर पैंथर को मौत के घाट उतारा दिया. उसके बाद पैंथर को ट्रैक्टर-ट्रॉली में डालकर खंडप-भंवरानी गांव की सीमा के निकट एक कृषि कुएं पर ले गए, जहां पर छुरे से उसकी खाल, दांत और नाखून निकाले.

बाड़मेर में पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपियों को किया गिरफ्तार

पढ़ेंः बाड़मेरः पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों का धरना, 9 फरवरी को सिवाना बंद का आह्वान

जिसके बाद शिकार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वन विभाग ने वन्य जीव संरक्षण अधिनियम में मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी. मामले में सहायक वन संरक्षण उदाराम सियोल के नेतृत्व में रेंजर मंगलाराम विश्रोई मय टीम ने खंडप गांव सरहद स्थित एक खेत में दबिश देकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद उनकी निशानदेही पर पैंथर की खाल, शिकार में काम में ली गई टोपीदार बंदूक और छुरा बरामद किया गया. तीनों आरोपियों को सिवाना न्यायिक मजिस्ट्रेट ने दो दिन के रिमांड पर सौंपा है.

Intro:rj_bmr_penthar_shikar_aaropi_girftar_avb_rjc10097

सिवाना क्षेत्र के खंडप पैंथर शिकार प्रकरण में तीन शिकारियों की हुई गिरफ्तारी

बालोतरा-  वन विभाग की टीम को खंडप गांव के बहुचर्चित पैंथर शिकार प्रकरण में तीन शिकारियों को गिरफ्तार किया है। शिकारियों ने टोपीदार बंदूक से गोली मार कर पैंथर का मौत के घाट उतारा, उसके बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली में डालकर खंडप-भंवरानी गांव की सीमा के निकट एक कृषि कुएं पर ले गए, जहां पर छुरे से उसकी खाल, दांत व नाखून निकाले। Body:बता दें कि दिसम्बर 2019 में सिवाना क्षेत्र के खंडप गांव में पैंथर का शिकार कर उसकी खाल, दांत व नाखुन निकाल लिए थे। शिकार की तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वन विभाग ने वन्य जीव संरक्षण अधिनियम में मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी। Conclusion:मामले में सहायक वन संरक्षण उदाराम सियोल के नेतृत्व में रेंजर मंगलाराम विश्रोई मय टीम ने खंडप गांव सरहद स्थित एक खेत में दबिश देकर दीननाथ पुत्र जवारनाथ, मोटनाथ पुत्र जवारनाथ व सुरेशनाथ पुत्र चड़ानाथ जोगी निवासी रामा, जालोर को दस्तयाब कर पूछताछ की। पूछताछ में तीनों ने राखी निवासी जबरनाथ पुत्र मंछानाथ जोगी के साथ मिलकर पैंथर का शिकार करना कबूल किया। इसके बाद टीम ने तीनों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही से पैंथर की खाल, शिकार में प्रयुक्त टोपीदार बंदूक व छुरा बरामद किया गया। तीनों आरोपियों को सिवाना न्यायिक मजिस्ट्रेट ने दो दिन के रिमांड पर सौंपा है।
बाइट- उदाराम सियोल (सहायक वन संरक्षण बालोतरा)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.