ETV Bharat / state

बाड़मेर: नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, दंपति गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 19, 2020, 8:33 AM IST

बाड़मेर के सिवाना में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नशीले पदार्थ का अवैध कारोबार करने वाले दंपती को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दंपती के पास से 1 किलो 900 ग्राम अफीम का दूध और 800 ग्राम स्मैक जैसा पदार्थ बरामद किया है. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

police arrest illegal drug peddler, drug peddler arrested in siwana, बाड़मेर न्यूज
दंपती गिरफ्तार

सिवाना (बाड़मेर). बाड़मेर जिले में स्मैक के बढ़ते अवैध कारोबार फैलाव अब गांव-ढाणियों में बैठे तस्कर नेटवर्क चला रहे हैं. स्मैक के साथ ही अब मुंबई जैसे महानगरों में चलने वाला जानलेवा एमडी नामक ड्रग्स भी यहां आसानी से उपलब्ध हो रहा है. पुलिस की नाक के नीचे चलने वाले इस बड़े गोरखधंधे की खबर मिडिया में आने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बुधवार को आरोपी दंपती के घर दबिश दी. दबिश के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किए.

मिली जानकारी के अनुसार जिले के सिवाना क्षेत्र में कृषि कुंए पर बने एक रहवासीय मकान पर स्मैक का कारोबार करने की सुचना मिलने पर कार्रवाई की गई. जिस पर आरोपी दंपती को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर कार्रवाई जारी है. जानकारी के अनुसार आरोपी लंबे समय से स्मैक और ड्रग्स का काला कारोबार कर रहा था. यहां से ऑर्डर पर जालोर, सिरोही, सांचोर, बाड़मेर सहित आस-पास के क्षेत्र के ग्राहकों को माल सप्लाई भी की जाती है. इस काम में महिला के साथ उसका पति भी लिप्त था.

ये पढ़ें: जयपुर: खाकी वर्दी पहनकर बदमाशों ने की धन उगाही, वसूली नहीं देने पर ठेलाकर्मी पर तानी पिस्तौल

बता दें कि नशीले पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने को लेकर बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा की ओर से मामले को गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए. जिसपर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य और पुलिस उप अधीक्षक सुभाष खोजा के सुपरविजन में सिवाना थानाधिकारी प्रेमाराम द्वारा गठित टीम ने बुधवार को आरोपी परमी देवी और भगवानाराम को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 किलो 900 ग्राम अफीम का दुध और करीबन 800 ग्राम स्मैक जैसा पदार्थ कब्जे से बरामद किया गया. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी दंपती को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज जांच शुरु की.

सिवाना (बाड़मेर). बाड़मेर जिले में स्मैक के बढ़ते अवैध कारोबार फैलाव अब गांव-ढाणियों में बैठे तस्कर नेटवर्क चला रहे हैं. स्मैक के साथ ही अब मुंबई जैसे महानगरों में चलने वाला जानलेवा एमडी नामक ड्रग्स भी यहां आसानी से उपलब्ध हो रहा है. पुलिस की नाक के नीचे चलने वाले इस बड़े गोरखधंधे की खबर मिडिया में आने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बुधवार को आरोपी दंपती के घर दबिश दी. दबिश के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किए.

मिली जानकारी के अनुसार जिले के सिवाना क्षेत्र में कृषि कुंए पर बने एक रहवासीय मकान पर स्मैक का कारोबार करने की सुचना मिलने पर कार्रवाई की गई. जिस पर आरोपी दंपती को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर कार्रवाई जारी है. जानकारी के अनुसार आरोपी लंबे समय से स्मैक और ड्रग्स का काला कारोबार कर रहा था. यहां से ऑर्डर पर जालोर, सिरोही, सांचोर, बाड़मेर सहित आस-पास के क्षेत्र के ग्राहकों को माल सप्लाई भी की जाती है. इस काम में महिला के साथ उसका पति भी लिप्त था.

ये पढ़ें: जयपुर: खाकी वर्दी पहनकर बदमाशों ने की धन उगाही, वसूली नहीं देने पर ठेलाकर्मी पर तानी पिस्तौल

बता दें कि नशीले पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने को लेकर बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा की ओर से मामले को गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए. जिसपर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य और पुलिस उप अधीक्षक सुभाष खोजा के सुपरविजन में सिवाना थानाधिकारी प्रेमाराम द्वारा गठित टीम ने बुधवार को आरोपी परमी देवी और भगवानाराम को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 किलो 900 ग्राम अफीम का दुध और करीबन 800 ग्राम स्मैक जैसा पदार्थ कब्जे से बरामद किया गया. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी दंपती को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज जांच शुरु की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.