बाड़मेर. शहर के विभिन्न इलाकों में वाहन चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही. शहर के बाजारों से जहां प्रतिदिन दोपहिया वाहनों के चोरी होने के मामले लगातार सामने आ रहे है. वहीं चारपहिया वाहनों के चोरी होने की घटनाओं में भी अब इजाफा देखने को मिल रहा है.
ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र के विष्णु कॉलोनी से सामने आया है. जहां अज्ञात चोरों ने रात के अंधेरे में टेंट के गोदाम में खड़ी पिकअप मैक्स पर हाथ साफ कर लिया. दो दिन पहले हुई वारदात का वीडियो टेंट के गोदाम में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया, जिसके बाद परिवादी ने सदर थाने में पिकअप मैक्स के चोरी होने का मामला दर्ज करवाया.
यह भी पढ़ें: व्यापारी के गल्ले से एक लाख रुपये पार करने का आरोपी गिरफ्तार
पीड़ित दुर्गेश परमार ने बताया, विष्णु कॉलोनी में गणेश टेंट हॉउस के नाम से उसका एक गोदाम है. जहां टेंट सामग्री को लाने और ले जाने में उपयोग ली जाने वाली गाड़िया खड़ी रहती हैं. मंगलवार रात करीब 2 बजे दो गेट चोरों ने गोदाम का ताला तोड़कर गोदाम में खड़ी पिकअप मैक्स को चोरी कर लिया, जिसके बाद उसके द्वारा सदर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है.
यह भी पढ़ें: अजमेर: पुष्कर में विद्युत DP चोरी के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार
चारपहिया वाहन के चोरी होने की सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस ने टेन्ट के गोदाम पहुंचकर मौका मुआयना किया और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले. वहीं पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्जकर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू की.