बाड़मेर. जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ के बिजली कार्मिकों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने उपखंड शहर प्रथम में बीते 15 वर्षों से कार्यरत सहायक अभियंता को हटाने की मांग करते हुए उपखंड कार्यालय में व्याप्त अनियमितताओं को दूर करने और श्रमिक समस्याओं का समाधान करने की मांग की.
डिस्कॉम श्रमिक संघ के जिला अध्यक्ष जितेंद्र छगाणी ने बताया कि उपखंड प्रथम के फोल्डर रिट्रेक्शन टीम में कुल 15 कार्मिकों के स्थान पर केवल 2 या 3 कर्मचारी ही कार्यरत है. एक आरटी के कार्य ठेके पर देने के बाद भी 11 केवी वीसीबी से उपभोक्ताओं के मीटर तक के कार्य निगम के कर्मचारियों से करवाए जा रहे हैं. जबकि ठेका फर्म को पूरा भुगतान किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि उपखंड के अधीन करीब 8 तकनीकी कर्मचारियों को लिपिक के कार्यों में लगाया गया है. वहीं 8 कर्मचारियों को मीटर रीडिंग के कार्यों में लगाया गया है, जबकि मीटर रीडिंग के पद पर 2 कर्मचारियों लगे हुए थे. इसी प्रकार 2 तकनीकी कर्मचारियों को इमरजेंसी में लगाया गया था, जबकि यह कार्य टेक ए फर्म को दिया गया है. इसी प्रकार विभाग की 33/11 केवी उप चौकियों का रखरखाव का कार्य ठेके पर दिया गया है.
पढ़ें- सचिन पायलट की किसान महापंचायत में शामिल होने जा रहे लोगों से भरी जीप पलटी, 6 से अधिक लोग घायल
उन्होंने बताया कि बाड़मेर सहायक अभियंता पद पर 15 वर्षों से एक ही अधिकारी कार्यरत होने की वजह से कर्मचारियों पर तानाशाही करके परेशान करता है. इस बात को लेकर कर्मचारियों में खासा रोष व्याप्त है. सहायक अभियंता को हटाने के साथ विद्युत विभाग में लगातार हो रही निजीकरण ठेका प्रथा को बंद करने की मांग को लेकर आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर व्रत अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा.